Breaking News

REWA SGMH में अब मरीजों को मिलेंगी उपचार की और बेहतर सुविधाएं, जानिए कौन सी है सुविधाएं

मेडिकल हब के रूप में विकसित होता रीवा जिला, उपचार की बेहतर सुविधाओं की ओर बढ़ाया एक और कदम…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा की संजय गांधी में अब मरीजों को और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। अस्पताल में ऑर्थोपेडिक मॉड्यूलर ओटी नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर्स का शुभारंभ पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने किया है। शुभारंभ अवसर पर विधायक राजेन्द्र शुक्ल नें कहा कि उपचार की बेहतर सुविधा के लिए यह एक और कदम है।

दरअसल मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए संजय गांधी अस्पताल की दूसरी मंजिल में करीब 40 लाख रूपये की लागत से बनी ऑर्थोपेडिक मॉड्यूलर ओटी एवं पहले मंजिल में एक करोड़ 20 लाख की लागत से नवनिर्मित नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर्स का पूर्व मंत्री एवं विधायक राजेंद्र शुक्ल द्वारा शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम में नगर निगम के स्पीकर वेंकटेश पांडे, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर मनोज इंदुलकर, अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा सहित चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले को मेडिकल हब के रूप में विकसित करना है, इसके प्रयास लगातार जारी है और इसी कड़ी में मॉड्यूलर ओटी ऑर्थोपेडिक का भी शुभारंभ किया गया है। बताया गया कि इसमें हड्डी से जुड़े रोगों के गंभीर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी जा सकेगी। जिससे उन्हें अन्य प्रदेश एवं जिलों का रुख न करना पड़े और सारी चिकित्सकीय सुविधाएं संजय गांधी अस्पताल में ही मिल जाए। नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर में सभी सीएजसी एवं हाईवे के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्टाफ को आपातकालीन सेवा में चिकित्सा करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …