रोते हुए अफसरों से बोली आरोपी की मां – बेटे ने गलत काम किया है तो उसे सजा दें, मेरा घर ना गिराए….
तेज खबर 24 सीधी।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के बाद पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ जहां एनएसए की कार्रवाई की गई है तो वही राजस्व अमले ने आरोपी के घर में बने अवैध निर्माण के हिस्से को जमींदोज कर दिया है। बताया गया कि सरकारी अमला जब आरोपी का घर गिराने के लिए जेसीबी मशीन लेकर पहुंचा तो जेसीबी को देखते ही आरोपी की मां और चाची वहीं पर बेहोश हो गई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज किया । कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम नीलांबर मिश्रा सहित पटवारी और आधा सैकड़ा से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे हैं। घर के अवैध हिस्से को गिराने की कार्रवाई के दौरान सिहावल एसडीएम आरपी त्रिपाठी ने कहा कि मकान में किए गए निर्माण में से करीब एक तिहाई हिस्सा अवैध है जिसे गिराया जा रहा है।
दरअसल मंगलवार को सीधी जिले के बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा आदिवासी व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। आरोपी की पहचान सीधी के ही ग्राम कुबरी निवासी प्रवेश शुक्ला नामक शख्स के रूप में की गई। आरोप है कि प्रवेश शुक्ला भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है और सीधी के ही भाजपा विधायक का पूर्व प्रतिनिधि भी रह चुका है। प्रवेश शुक्ला पर आरोप है कि उसने नशे की हालत में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किया है जिसका वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ। पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि सीधी एडिशनल एसपी अंजूलता पटेल ने की है।
मायावती नें घटना को बताया शर्मनाक
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के वायरल वीडियो ने देश के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा कर रख दिया है। मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा है कि एक आदिवासी युवक पर स्थानीय दबंग नेता के पेशाब करने की घटना बेहद ही शर्मनाक है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है। यह भी अति दुखद है। उन्होंने कहा कि मुजरिम को बचाने व उसे पार्टी का ना बताने आदि को त्याग कर अपराधी के खिलाफ केवल एनएसए नहीं बल्कि उसकी संपत्ति जप्त और ध्वस्त करने की कार्रवाई करनी चाहिए।
जानिए क्या कहा भाजपा नेताओं नें
सीधी पेशाब कांड के मामले में भाजपा नेताओं नें भी आरोपी पर किसी भी प्रकार की सहानुभूति नहीं दिखाई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामला संज्ञान में आते ही आरोपी पर एनएसए की कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि अपराधी पर ऐसी कार्रवाई की जाए जो उदाहरण बने उन्होंने कहा कि अपराधी की ना तो कोई जाति होती है और ना धर्म। अपराधी किसी पार्टी का नहीं होता, अपराधी केवल अपराधी होता है। मामले में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा कि आरोपी किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो अगर उसने गलत किया है तो कार्रवाई होगी।