Breaking News

REWA में चोरों का आतंक, एक रात में दो घरों को बनाया निशाना : हेल्थ आफीसर के सूने मकान सहित मोटर मैकेनिक की तीसरी मंजिल में चोरों ने बोला धावा…

शहर के सिविल लाइन थाना व कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटनाएं, पुलिस संदेहियों से कर रही पूछतांछ
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर में इन दिनों चोरों ने आतंक मचाकर रख दिया है। यहां एक ही रात में शहर के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों के दो घरों में चोरों ने धावा बोलते हुये चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। पहली घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र देवालय कॉलोनी में हुई तो वहीं दूसरी घटना सिटी कोतवाली के बिछिया मोहल्ले की बताई जा रही है। चोरी की उक्त दोनों ही घटनाओं की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरों की पतासाजी करते हुये संदेहियों की धड़पकड़़ शुरु कर दी है।

रिटायर्ड हेल्थ ऑफीसर के सूने मकान में हुई 10 लाख की चोरी
रीवा शहर में बड़ी चोरी की घटना रिटायर्ड हेल्थ आफीसर के घर पर हुई जहां उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलते हुये 10 लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात सहित तकरीबन 30 हजार कैश पार कर दिए। जानकारी के मुताबिक शहर के देवालय कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड हेल्थ ऑफीसर भूपेन्द्र चतुर्वेदी दो दिन पूर्व खुद का और अपनी पत्नी का उपचार कराने के लिये नागपुर गए हुये थे। चोरों ने रिटायर्ड ऑफीसर के जाते ही उनके सूने मकान में धावा बोलते हुये आलमारी में रखे 10 लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात सहित 30 हजार की नगदी पार कर दिए। पीड़ित को घटना की जानकारी 15 फरवरी की सुबह नागपुर से रीवा लौटने के बाद हुई जिसकी शिकायत पीड़ित ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है।

मोटर मकैनिक के घर की तीसरी मंजिल में हुई चोरी
शहर में चोरी की दूसरी घटना सिटी कोतवाली थाना के बिछिया मोहल्ले में हुई जहां चोरों ने मोटर मकैनिक के घर की तीसरे माले में बने कमरे में धावा बोलते हुये सोनें चांदी के जेवरात सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के मुताबिक बिछिया स्थित बरगद वाली मस्जिद के समीप रहने वाले गौसर खान के मकान में चोरों ने उस वक्त धावा बोला जब पूरा परिवार घर के नीचे वाले हिस्से में सो रहा था तभी चोरों ने तीसरे माले के कमरे में धावा बोलते आलमारी में रखे गहने और नगदी रुपए पार कर दिए। चोरी की इस घटना में चौकाने वाली बात तो यह है कि रात डेढ़ बजे तक पीड़ित परिवार के लोग तीसरे माले के कमरे में ही मौजूद थे और डेढ़ बजे के बाद नीचे आकर सोए तो सुबह ताला टूटा मिला। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ संदेहियों को पकड़़ा है जिनसे चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …