Breaking News

परवान चढ़ा मौसी भांजे का प्यार : दोनों ने लांघी रिश्ते की सीमा, परिवार ने किया ऐतराज तो लगा दी पुल से छलांग

परवान चढ़ा मौसी भांजे का प्यार : दोनों ने लांघी रिश्ते की सीमा, परिवार ने किया ऐतराज तो लगा दी पुल से छलांग
भांजे के प्यार में प्रेगनेंट हुई मौसी, शादी की जिद पर अड़ा था जोड़ा, नहीं माने परिजन तो कर बैठे जान देने की कोशिश
तेज खबर 24 सीधी।


मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 18 साल की मौसी अपने 19 साल के भांजे को ही दिल दे बैठी। यहां मौसी और भांजे का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने रिश्तों की सीमा को ही लांघ दिया और मौसी प्रेगनेंट हो गई।
युवती के प्रेगनेंट होने पर जब परिजनों को इस नाजायज संबंध की जानकारी हुई तो उन्होंने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है और समाज में ऐसे रिश्तों की जगह नही होने की बात कही। ऐसे में प्रेमी जोड़े ने एक साथ नदी की 60 फिट उंची पुल से छलांग लगा दी। जिनके अचेत हालत में मिलने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दरअसल रिश्तों की दहलीज लांघने का यह मामला सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र का है जहां रिश्ते के मौसी भांजे को आज सुबह सोन नदी की पुल के नीचे अचेत हालत में पाया गया है जिन्हें उपचार के लिये सीधी से रीवा रेफर किया गया है।
जनकारी के मुताबिक अमिलिया थाना के सिहावल क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय मौसी अपने ही 19 वर्षीय भांजे को दिल दे बैठी। बताया गया कि मौसी और भांजे का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने रिश्ते की सीमा को लांघते हुये एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध तक बना डाले। लेकिन परिजनों को इस बात की खबर तब लगी जब मौसी के प्रेगनेंट होने पर भांजे ने शादी का प्रस्ताव रख दिया।
एक ओर जहां परिजन इस रिश्ते से नाखुश थे तो वहीं दूसरी ओर मौसी और भांजा दोनों शादी करने की जिद पर अड़े थे। लेकिन दोनों की जिद के आंगे परिवार रोड़ा बन बैठा जिसके चलते दोनों ने घर से भागने का फैसला ले लिया।
यहां शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अचानक से मौसी अपने भांजे के साथ लापता हो गई और सुबह जब दोनों की तलाश की गई तो उन्हें सोन नदी के कोलदहा पुल के नीचे अचेत हालत में पाया गया। माना जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या करने के इरादे से संभवतः पुल से छलांग लगाई है। फिलहाल पुलिस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उपचार जारी है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …