खाद की कालाबाजारी व अमानक बीज की बिक्री पर प्रशासन की नजर, दुकानों का किया जा रहा निरीक्षण
तेज खबर 24 रीवा।
जिले में खाद की कालाबाजारी और अमानक बीजों की बिक्री को रोकने जिला प्रशासन लगातार नजर बनाए हुये है। जिला कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देश पर कृषि विभाग व प्रशासनिक अमले की टीमों द्वारा लगातार किये जा रहे निरीक्षण के दौरान चार ऐसी दुकानों के लाइसेंस निरस्त किये गए जहां अमानक बीजों की बिक्री की जा रही थी। बताया गया कि निरीक्षण दल ने दुकानों से बीजों के सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजा था जो जांच के दौरान अमानक पाए गए है।
दरअसल कलेक्टर मनोज पुष्प के निर्देशों के अनुसार कृषि विभाग के अधिकारियों
द्वारा खाद और बीज की दुकानों की नियमित जांच की जा रही है। खाद और बीज के नमूने लेकर जांच के लिए लगातार भेजे जा रहे हैं। जांच में चार दुकानों के बीज के नमूने अमानक पाए गए। इन दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करने की की कार्यवाही की गई है। उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि मेसर्स रामगोपाल गुप्ता मनगवां की दुकान से लिए गए बीज जांच में अमानक पाए गए। इसी तरह मेसर्स पटेल कृषि सेवा केन्द्र जवा, मेसर्स लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी अतरैला तथा पाठक बीज भंडार डढ़िया विकासखण्ड सिरमौर की दुकानों से लिए गए बीज के नमूनों की जांच कुठुलिया प्रयोगशाला से कराई गई। जांच में इन सभी दुकानों के बीज अमानक पाए गए। इस संबंध में कारण बताओ नोटिस देने पर दुकानदारों द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया जिसके कारण इन सभी दुकानदारों के
बीज लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही बीज अधिनियम 1966 के तहत की गई है।