Breaking News

मैं जिंदा हूं…जिंदा व्यक्ति खुद को जिंदा साबित करने 4 सालो से भटक रहा दर दर, जानिए क्या है वजह…

जिंदा व्यक्ति को मरा बताने वालों के षड्यंत्र में पत्नी भी शामिल, पीड़ित का फर्जी म्रत्यु प्रमाण पत्र भी है जारी…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को बेहद अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जहां एक व्यक्ति अपने जिंदा होने का सबूत लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था। पीड़ित का कहना था कि मैं जिंदा हूं… लेकिन बीते 4 सालों से मुझे कागजों में मृत घोषित किया गया है और मुझे मृत बताकर मेरी जमीन भी हड़प ली गई है।

दरअसल यह मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब रीवा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मनगवां तहसील अंतर्गत ग्राम रामपुरवा निवासी गेंदलाल पटेल ने मीडियाकर्मियों से अपनी आप बीती सुनाई। पीड़ित का कहना था कि वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ न्याय की गुहार लगाने पहुंचा है। पीड़ित ने अपने ही गांव के पूर्व सरपंच पर आरोप लगाया है कि उसे जीते जी मृत घोषित कर उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा कर कई एकड़ जमीन हड़प ली गई है।

पीड़ित नें उक्त आरोपों के साथ साथ एक और बेहद चौका देने वाला आरोप लगाया जिसमें उसने बताया कि उसे मृत घोषित करने के षड्यंत्र में उसकी अपनी पत्नी भी शामिल है, जिसने षड्यंत्रकारियो के साथ मिलकर उसे ना सिर्फ मृत करार दिया है बल्कि षड्यंत्रकारियो के साथ मिलकर उसे घर से बेघर कर जमीन भी हड़प ली है। फिलहाल पीड़ित अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए बीते 4 सालों से लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।

दरअसल मामला जिले के मनगवां तहसील अंतर्गत ग्राम रामपुरवा का है। पीड़ित गेदलाल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि वर्ष 2019 में गांव के ही पूर्व सरपंच सहित सरपंच पति व उसकी अपनी पत्नी ने मिलकर 5 एकड़ जमीन हड़प ली और इस जमीन को हड़पने के षड्यंत्र में उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी तैयार कराया गया। पीड़ित को जब इस बात की खबर लगी तो उसने विरोध दर्ज कराया जिसके चलते पूर्व सरपंच ने उसे ना सिर्फ गांव से बाहर कर दिया बल्कि पत्नी ने भी धक्के देकर उसे घर से बेघर कर दिया।

पीड़ित अपने साथ हुए इस धोखाधड़ी के बाद से लेकर लगातार अधिकारियों की चौखट पर जाकर अपने जिंदा होने का सबूत दे रहा है। बीते 4 सालों से दर-दर की ठोकरें खाते हुए भटक रहा यह पीड़ित गुहार लगा रहा है कि मैं जिंदा हूं… लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है। शुक्रवार को पीड़ित एक बार फिर रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाते हुए मीडिया कर्मियों को अपनी आपबीती सुनाई है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …