हमले में घायल सरपंच की हालत गंभीर, बीजेपी विधायक सहित बीएसपी नेता पहुंचे अस्पताल…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में गांव के मुखिया कहे जाने वाले सरपंच के साथ दबंगो ने ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके ऊपर डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में घायल सरपंच को एक ओर जहां आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया तो वहीं घटना से आक्रोशित भीड़ ने रात में ही थाने का घेराव कर दिया। घायल सरपंच को फिलहाल संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक सहित अन्य राजनैतिक दलों के लोग भी अस्पताल पहुंचे जिसके बाद से राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है और मामले को राजनैतिक रंग भी देने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना रविवार की देर शाम तकरीबन 6 बजे जिले के जवा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक जवा तहसील के ग्राम पंचायत निवा के सरपंच अमरजीत कोल 45 वर्ष के उपर स्थानीय दबंगो ने हमला कर दिया। घायल सरपंच के परिजनों ने बताया कि अमरजीत रविवार की शाम घर की ओर लौट रहे थे तभी धीरज पाण्डेय, प्रिंस मिश्रा सहित एक अन्य ट्रैक्टर लेकर अचानक से उनके सामने आ गए। आरोप है कि सड़क से वाहन किनारे करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जिसके बाद ट्रैक्टर में सवार लोगों ने सरपंच के साथ मारपीट करते हुये उनके ऊपर डंडा व कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी जहां सरपंच को अधमरा कर मौके से फरार हो गए तो वही घायल सरपंच को जवा अस्पताल ले जाया गया जिनकी हालत को देख चिकित्सकों नें रीवा रेफर कर दिया है।
सरपंच के उपर हुये हमले के बाद इलाके में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने रात में ही जवा थाने का घेराव कर दिया जिन्हें थाना प्रभारी गीतांजलि सिंह ने शांत कराया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया। इधर घटना की खबर मिलते ही सिरमौर से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह भी संजय गांधी अस्पताल पहुंचे हैं जबकि बीएसपी नेता बीड़ी पांडे भी अस्पताल में मौजूद थे। सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने पुलिस अधिकारियों से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही घायल सरपंच के उपचार की उचित व्यवस्था भी कराई गई है।