त्योथर की चिल्ला पुल से टमस नदीं की घटना, बच्चियों की तलाश में पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक महिला द्वारा अपनी दो मासूम बच्चियों के साथ नदी में कूदकर सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला नें जिन दो बच्चियों के साथ नदीं में छलांग लगाई है उनमें एक 4 माह की व दूसरी 7 साल की मासूम बच्ची शामिल है।
गुरुवार की रात हुई इस घटना के बाद शुक्रवार की सुबह शुरु हुये रेस्क्यू आपरेशन के बाद महिला की लाश को पुलिस नें नदी से बरामद कर लिया है तो वहीं बच्चियों की तलाश अभी भी जारी है। दरअसल यह घटना जिले के सोहागी थाना के त्योथर पुलिस चैकी क्षेत्र स्थित चिल्ला पुल की है जहां गुरुवार की रात तकरीबन 9 बजे महिला के परिजनों नें पुलिस को सूचना देते हुये दो बच्चियों के साथ पुल के उपर से नदी में छलांग लगाने की आशंका जाहिर की थी।
जानकारी के मुताबिक ग्राम राजापुर में रहने वाली राधा देवी के परिजनों ने गुरुवार की रात पुलिस को सूचना दी कि राधा अपनी दो बच्चियों के साथ घर से निकली है जिन्हें आशंका है कि राधा बच्चियों सहित टमस नदी में कूद गई है। रात के वक्त दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अंधेरा होने की वजह से महिला की तलाश नहीं की जा सकी लेकिन शुक्रवार सुबह पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेषन चलाया गया जिस दौरान महिला राधा देवी की लाश को तो पुलिस नें बरामद कर लिया है लेकिन दोनों बच्चियों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
सोहागी थाना के त्योथर पुलिस चैकी प्रभारी नें जानकारी देते हुये बताया कि राजापुर निवासी राधा देवी नाम की महिला के परिजनों ने महिला द्वारा 4 माह और 7 माह की बच्ची के साथ नदीं में छलांग लगाए जाने की सूचना दी थी। हालाकि परिजनों नें यह बात साफ नहीं की है कि महिला नें यह कदम किन कारणों के चलते उठाया है। पुलिस का मानना है कि किसी बड़ी वजह से महिला नें आत्मघाती कदम उठाया है फिलहाल महिला की लाश मिलने के बाद बच्चियों की तलाश जारी है।