5 दिन पुराना वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर…
तेज खबर 24 सीधी।
सीधी जिले में हुए बहुचर्चित पेशाब कांड के बाद अब एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक को पेड़ से बांधकर मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ पेड़ से बांधकर मारपीट की गई है। मामला सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में 5 दिन पूर्व का है। पुलिस ने फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद एक्शन लेते हुए पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और अब आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है।
दरअसल सीधी जिले में मारपीट का एक वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में पीड़ित शख्स की पहचान रोहित सिंह बघेल 20 वर्ष निवासी उमरिहा थाना मझौली के रूप में की गई है।
पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि घटना दिनांक को वह अपने चाचा को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करा कर वापस सीधी लौट रहा था। पीड़ित के साथ उसके पिता भी मौजूद थे। युवक जब मझौली पहुंचा तभी महादेवन के समीप कुछ लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। लोगों ने युवक को एक पेड़ से बांध दिया और फिर उसके साथ मारपीट की। घटना के दौरान युवक खुद को बेकसूर बताते हुये मारपीट करने वालों से रहम की भीख मांगता रहा लेकिन आरोपियों को जरा भी रहम नहीं आया।
पीड़ित के साथ हुई इस मारपीट की घटना के दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक ने जिन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है उनमें दीपक गुप्ता महेश गुप्ता व महेंद्र गुप्ता का नाम शामिल है। पुलिस ने फिलहाल उक्त सभी के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है और कार्यवाही की जा रही है।