बाजार के बीच दुकान के सामने बैठा रहा विशालकाय, दुकानदारों में दहशत
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर के बीचों बीच भरे बाजार उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक विशालकाय अजगर शाप सड़क पर चहल कदमी करते नजर आया। लगभग 12 फिट लम्बे इस अजगर को बीच सड़क पर देख दोनों तरफ से आवागवन पूरी तरह से रुक गया। वही मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है, जो अब कौतूहल का विषय बना हुआ है।
यह नजारा शहर के मध्य न्यायालय के समीप सैमसन शो रूम के सामने की सड़क का है जहां पर बीती रात एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को सड़क पर रेंगते देख दोनों तरफ से आवागमन करने वाले लोग सहम गए और कौतूहल से अजगर को सड़क पार करते देखने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह अजगर लगभग 12 फीट का है। वैसे तो विभिन्न प्रजाति के सांप और अजगर रीवा के जंगलों में पाए जाते हैं। लेकिन विशाल अजगर का सड़क पर रेंगना लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। करीब 11 से 12 फीट चौड़े अजगर का रेंगता हुआ वीडियो भी खूब देखा जा रहे है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अजगर की लंबाई करीब 12 फीट तक है। इस मार्ग से आवागमन करने वालों ने अजगर को करीब से देखा, नागरिकों ने बताया कुछ मिनट बाद ही अजगर इस चौड़े मार्ग को क्रास कर नाले में प्रवेश कर गया।वही दुकान संचालकों ने बताया कि अजगर 1 सप्ताह में दूसरी बार निकला है इसके पहले भी यह अजगर निकल चुका है और दुकानों के सामने तकरीबन आधे घंटे तक बैठा था जिसके बाद या नाले में वापस चला गया था 1 सप्ताह में अजगर के इस प्रकार से दूसरी बार निकलने के बाद अब दुकानदार दहशत में है जिसके चलते आजकल दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी नहीं खोली है। तकरीबन 1 सप्ताह में अजगर के इस प्रकार से दूसरी बार निकलने के बाद अब दुकानदार दहशत में है जिसके चलते आज कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें भी नहीं खोली है।