Breaking News

रीवा में फरारी काटने आए यूपी के युवक की जंगल में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मारपीट के मामले में यूपी के शंकरगढ़ थानें में दर्ज है अपराध, रीवा के जनेह में काट रहा था फरारी…
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में फरारी काटने के लिये यूपी से आए युवक की तराई के जंगल में लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
चरवाहों द्वारा जंगल में लाश देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी जहां पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिये अस्पताल लाया और पीएम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
मामले में एक ओर जहां परिजन हत्या का आरोप लगा रहे थे तों वहीं पुलिस इसे महज एक हादसा मान रही है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है और युवक की मौत के सही कारणों का पता लगा रही है।
दरअसल मामला रीवा के जनेह थाना क्षेत्र पटेहरा का है जहां शुक्रवार की देर शाम चरवाहों ने जंगल में एक लाश देखी। सूचना मिलते ही जनेह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिये जवा अस्पताल पहुंचा दिया।
आज सुबह जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुये हंगामा करना शुरु कर दिया जिस दौरान पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर उन्हें शव के साथ रवाना कर दिया।
घटना को लेकर जनेह थाना पुलिस ने बताया कि यूपी के शंकरगढ़ मोटियान टोला निवासी दिनेश यादव उर्फ लल्लू पूर्व निवास पटेहरा बीते दिवस गुप्ता परिवार के साथ मारपीट किया था जिसके बाद शंकरगढ़ में मामला दर्ज होने के बाद युवक यूपी से रीवा के पटेहरा आकर फरारी काट रहा था।
बताया गया कि युवक की कुछ दिनों से तबयत खराब थी, पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि तबियत खराब होने की वजह से युवक जंगल में चक्कर खाकर गिर गया और सिर में पत्थर की चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
इधर परिजनों का आरोप है कि युवक की मौत कोई हादसा नहीं बल्कि हत्या है। परिजनों ने सीधे तौर पर गुप्ता परिवार पर हत्या कराने का संदेह जाहिर किया है। हालाकि पुलिस ने मामले में हत्या जैसी बात से इंकार किया है। फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसमें मौत का कारण खुद ब खुद स्पष्ट हो जाएगा।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …