दो अलग-अलग पंचायतो में अलग-अलग सजा देने की डुगडुगी बजाकर कराई गई मुनादी…
तेज खबर 24 शहडोल।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की जनपदों की पंचायतों में ग्रामीणों के लिए तुगलकी फरमान जारी किया गया है। यहां ग्रामीणों को सरेआम जूते मारने सहित उन पर जुर्माना लगाने का आदेश पंचायतों के द्वारा जारी किया गया है। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी किसी पत्र, सोशल मीडिया या समाचार पत्र के माध्यम से नहीं बल्कि गांव की गलियों में मुनादी करा कर दी गई है, जिसमें बकायदा गांव की गलियों में डुगडुगी बजाकर मुनादी करा यह फरमान सुनाया गया। दरअसल पंचायत द्वारा यह सजा खुले में मवेशी को छोड़ने पर दी जाएगी। हालांकि पंचायत के इस फैसले को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है लेकिन इस तरह की सजा का फरमान जारी करने की शिकायत स्थानीय पुलिस या प्रशासन से किसी नें भी नहीं दर्ज कराई है।
दरअसल खुले में मवेशी छोड़ने पर ग्रामीणों पर जुर्माना लगाने और उन्हें सार्वजनिक रूप से जूते मारने का यह फरमान शहडोल जिले में सोहागपुर के ग्राम पंचायत खैरहा और जयसिंहनगर के नगनौडी ग्राम पंचायत में सुनाया गया है। इन दोनों ही ग्राम पंचायतों में मुनादी कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पहला वीडियो गुरुवार को सामने आया जो सोहागपुर के ग्राम पंचायत खैरहा का बताया गया। वीडियो में एक व्यक्ति गांव की गलियों में डुगडुगी बजाते हुए इस बात का ऐलान कर रहा है कि जो भी व्यक्ति खुले में अपना मवेशी छोड़ेगा उस पर पंचायत के सरपंच और सचिव के द्वारा 1 हजार का जुर्माना लगाने के साथ साथ सार्वजनिक रूप से 25 पनही यानी जूते मारे जाएंगे।
इसी तरह का एक और वीडियो शुक्रवार को सामने आया इसमें भी कुछ उसी तर्ज पर डुगडुगी बजाकर मुनादी कराई जा रही थी, लेकिन इस मुनादी में फर्क सिर्फ इतना था कि जुर्माने में 1 हजार की जगह 500 और 25 जूते की जगह 5 जूते मारने का आदेश था। यह दूसरा वीडियो जयसिंहनगर के नगनौडी ग्राम पंचायत का बताया गया है।
शहडोल जिले की अलग-अलग ग्राम पंचायतों में जारी किए गए इस अजब गजब फरमान के बाद अब तक ना तो किसी ने शिकायत दर्ज कराई है और ना ही इस पर कोई कार्यवाही की गई है, लेकिन इस फरमान के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और ग्रामीण इस तरह का फरमान जारी करने वाले सरपंच और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल जयसिंहनगर एसडीएम ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।