यूपी के मिर्जापुर से सतना के मैहर जा रही थी दर्शनार्थियों से भरी पिकअप…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध मैहर देवी मंदिर में दर्शन के लिये जा रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप रीवा में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुआ जिस दौरान वाहन में सवार 30 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 को गंभीर चोटे आई है। घायलों को फिलहाल उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुये पिकअप वाहन में सवार लोग यूपी मिर्जापुर के रहने वाले है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर निवासी दो दर्जन से अधिक लोग पिकअप वाहन में सवार होकर मैहर देवी माता मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। दर्शनार्थियों से भरा यह वाहन रीवा पहुंचने के बाद रात तकरीबन 2 बजे रतहरा बायपास के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया।
देर रात हुये इस हादसे की खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया है। हादसे में कुल 30 लोगों को चोंटे आई है जिनमें 5 लोगों को गंभीर चोटे आई है। हांलाकि यह हादसा कैसे हुआ यह साफ नहीं हो सका है। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रही है।