Breaking News

REWA NEWS : जीवनदायनी 108 एम्बुलेंस ने युवक की जान, एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार की मौत 2 महिलाएं घायल

रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र में हुई सड़क हादसे की घटना, पुलिस ने एम्बुलेंस को जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश सरकारी की जीवनदायनी कहे जाने वाली 108 एम्बुलेंस सेवा रीवा में आज एक युवक की मौत का कारण बनी है। तेज रफ्तार एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि बाइक दो महिलाएं घायल हुई है। हादसा बुधवार की देर शाम गढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचा दिया है और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजकर एम्बुलेंस को जप्त कर चालक को हिरासत में लिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अमरोह निवासी मोहम्मद फरीद दो महिलाओं को बाइक में बैठाकर रिश्तेदारी में रायपुर कर्चुलियान के जोगिनहाई जा रहा था। बाइक सवार जैसे ही रिमारी तालाब के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।
अचानक हुये इस हादसे के दौरान बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पीछे बैठी महिलाओं को गंभीर चोंटे आई है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पहुंची गढ़ थाना पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मामले में पुलिस ने एम्बुलेंस को जप्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …