घटना के बाद जुटा जिलेभर का वन आमला, माफियाओं के ठिकानो में मारा छापा, दो आरा मशीनें सील
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में वन माफियाओं द्वारा रेंज आफिस घुसकर जप्त किए गए लकड़ी से लोड ट्रैक्टर को लूटने का मामला प्रकाश में आया है। यहां वन माफियाओं ने रेंज आफिस के वन रक्षक के साथ गाली गलौज करते हुए ना सिर्फ लकड़ी से लोड जप्त ट्रैक्टर को लूटा बल्कि रोकने पहुंचे वन अमले को गोली मारने तक धमकी दे डाली।
वन माफियाओं द्वारा की गई इस घटना के बाद जिलेभर का वन अमला जुट गया जिसके बाद माफिया ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए जिसे वन अमले ने एक बार फिर अपने कब्जे में लिया है। इधर वन अमले ने माफियाओं द्वारा संचालित शहर के दो अलग ठिकानों में चल रही लकड़ी की टालों में दबिश दी, जहां से अवैध लकड़ी के साथ फर्नीचर व अन्य सामान जप्तकर आरा मशीनों को सील कर दिया है। वहीं वन अमले ने माफियाओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी है।
दरअसल यह पूरी घटना शनिवार सुबह 5 बजे की है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम ने सुबह 5 बजे एक ट्रैक्टर को रिंग रोड में पकड़ा। पकड़े गए इस ट्रैक्टर में यूके लिप्टस की लकड़ी लोड थी। इसका वाहन चालक विजय साकेत निवासी छिरहटा और वाहन मालिक धीरेन्द्र कुमार तिवारी है। बताया गया की लकड़ी के परिवहन से जुड़े किसी भी तरह के दस्तावेज चालक के पास मौजूद नहीं थे, जिस दौरान ट्रैक्टर जब्त कर वनरक्षक हरिनाथ साकेत रेंज आफिस रीवा ले आए और खड़ी करा दिए। सुबह करीब 8 बजे ट्रैक्टर मालिक धीरेन्द्र कुमार तिवारी एवं उसका भाई रोहित तिवारी रेंज आफिस पहुंचे जहां पहले तो उन्होंने वनरक्षक हरिनाथ साकेत से गालीगलौज की। जाति सूचक अपशब्दों का उपयोग किया। इसके बाद ट्रैक्टर लूट कर भाग दिए। इसकी सूचना तुरंत वन रक्षक हरिनाथ और डिप्टी रेंजर रामलाल चतुर्वेदी ने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आनन फानन में मौके पर टीम पहुंची और घेरा बंदी की। इन्हें ट्रैक्टर के साथ दोबारा कनौडिया पेट्रोल पंप के पास पकड़ा गया। इस दौरान दोनों टाल संचालक के साथ 6 से अधिक लोग थे जो ट्रैक्टर को वापस लाने नहीं दे रहे थे।
माफियाओं ने कृषि विभाग की आफिस के सामने मोटर साइकिल ट्रैक्टर के सामने लगा दी। शासकीय कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। इसके अलावा ट्रैक्टर नहीं छोडऩे पर गोली मारने तक की धमकी दी। हालांकि थोड़ी देर में पूरे जिले की टीम रीवा पहुंच गई और ट्रैक्टर को किसी तरह रेंज आफिस पहुंचाया गया।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ और जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ वन अपराध प्रकरण तैयार किया गया है और वन अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा इस मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में भी दर्ज करने के लिए आवेदन दे दिया गया है।
इधर ट्रैक्टर लूटने की वारदात के बाद जानकारी डीएफओ और एसडीओ को दी गई। मौके पर सिरमौर, सेमरिया, चाकघाट और रीवा रेंज की टीम को एकत्र किया गया। इसके बाद धीरेन्द्र कुमार तिवारी के बिछिया और रोहित कुमार तिवारी के गुढ़ चौराहा स्थित टाल में दबिश दी गई।
वन अमले ने बिछिया स्थित
धीरेन्द्र कुमार तिवारी की टाल से बबूल की अवैध लकडिय़ों का स्टॉक, बिना अनुमति के बनाए जा रहे फर्नीचर, तखत, ठेला, सोफा फ्रेम आदि जब्त किया। वहीं रोहित कुमार तिवारी के गुढ़ चौराहा स्थित टाल में अवैध वनोपज के तहत नीम के 10 नग और जामुन के 4 नग लकडिय़ां जब्त की गईं। इसके अलावा दोनो जगहो पर अनियमित्ता पाए जाने पर आरा मशीनो की सील किया गया है।
बता दें कि इस पूरी कार्रवाई के दौरान चार रेंजों के रेंज अफसर और स्टाफ मौजूद रहा है।