Breaking News

लाखों की ज्वैलरी व नगदी के साथ लापता नाबालिग रेलवे स्टेशन में मिला, दिल्ली जाने ट्रेन का कर रहा था इंतजार

लाखों की ज्वैलरी व नगदी के साथ लापता नाबालिग रेलवे स्टेशन में मिला, दिल्ली जाने ट्रेन का कर रहा था इंतजार
बिछिया पुलिस की सतर्कता से दस्तयाब हुआ नाबालिग बच्चा, लाखों की नगदी व ज्वैलरी बरामद
तेज खबर 24 रीवा।


शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से 2 दिन पूर्व लापता हुये नाबालिग बच्चें को आखिरकार पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग के पास से लाखों की ज्वैलरी और नगदी रुपए भी बरामद किये है।
बताया गया कि यह नाबालिग घर से लाखों की ज्वैलरी और नगदी लेकर गायब हुआ था। इससे पहले की नाबालिग किसी अनहोनी का शिकार होता तक पुलिस ने उसे दस्तयाब कर लिया।
दरअसल बिछिया पुलिस ने नाबालिग बच्चे को सतना के मैहर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया है जो दिल्ली जाने की फिराक में था। बिछिया थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि राघव रामनगर में रहने वाले मिश्रा परिवार का 15 वर्षीय बच्चा 6 सितंबर को घर से लापता हो गया था। बताया गया कि नाबालिग घर से लाखों की ज्वैलरी और नगदी लेकर गायब हुआ था जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।
मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुये लापता बच्चे की तलाश की जिसे मंगलवार को सतना के मैहर रेलवे स्टेशन से दस्तयाब किया गया है। पुलिस ने बच्चें के पास से घर से गायब ज्वैलरी और नगदी रुपए भी बरामद कर लिया है। बताया गया कि नाबालिग दिल्ली जाने की फिराक में मैहर रेलवे स्टेशन में बैठा हुआ था और ट्रेन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने बच्चे को दस्तयाब कर उसके बयान दर्ज कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …