शहर के अलग अलग इलाको में करता था वारदात, पैदल चलकर मोबाइल पर बात करने वाले लोगों को बनाता था लूट का शिकार
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस की नाक में दम कर चुके शातिर मोबाइल स्नेचर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में सीसी टीबी फुटेज की मदद से जब आरोपी को पकड़ा तो वह शातिर मोबाइल स्नेचर निकला जो शहर के अलग अलग इलाकों में मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस को आरोपी के पास से कुल 11 मोबाइल मिले है। आरोपी ने जप्त मोबाइलों को राह चलते लोगों से छीना था। दरअसल आरोपी को शहर की विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिससे खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
मोबाइल स्नेचर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
पुलिस के मुताबिक विवि थाने के बोदाबाग निवासी अरुण कुमार साकेत मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। उसी दौरान पीछे से बाइक से आए बदमाश ने झपट्टा मारा और उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने शोर मचाकर आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। सूचना पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद घटना को अंजाम देने वाले बदमाश की पहचान नसीम अली पिता मो. नईम निवासी अमहिया के रूप में की। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास से 11 मोबाइल बरामद हुए है जिसमें युवक से लूटा गया मोबाइल भी है।
पैदल चलने वालों को बनाता था निशाना
आरोपी पूरे शहर में मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। वह बाइक से शहर में घूमता था और ऐसे लोगों को निशाना बनाता था जो मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जाते थे। उनका मोबाइल छीनकर चंपत हो जाता था। आरोपी के पास से मिले मोबाइल लॉक हैं जिससे उनके मालिकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से उक्त मोबाइल के मालिकों की तलाश शुरू कर दी है। पकड़ा गया आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। हालांकि मोबाइल के लाक नहीं खुल पाए थे जिससे वह उनको बेच नहीं पाया था।