जिला प्रशासन से लेकर पूर्व मंत्री व ठेकेदार 2 साल से दरगाह बनाने का देते रहे आश्वासन
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में आज एक दरगाह को लेकर उस वक्त तनाव की स्थित निर्मित हो गई जब काम्पलेक्स का निर्माण करा रही कंपनी व ठेकेदार की लापरवाही के चलते दरगाह का एक हिस्सा ढह गया। दरगाह के एक हिस्से के ढहने की खबर फैलते ही मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों की भारी भीड़ पहुंच गई। लोगों का आक्रोश बढ़ता देख भारी पुलिस बल व प्रशासनिक अमला भी मौके पर जा पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझाइस देते हुये इस आश्वासन पर शांत कराया कि दरगाह को ढहने से बचाने का इंतजाम कराया जा रहा है।
दरअसल रीवा शहर के बीचों बीच सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ठीक सामने स्थित सैकड़ों वर्ष पुरानी हजरत शहीद अब्दुल्लाह शाह रहमतुल्ला अलैह अस्तबल वाले बाबा की दरगाह के बगल में काम्पलेक्स का निर्माण करा रहे ठेकेदार की मनमानी और लापरवाही के चलते ढहने की कगार पर पहुंच गई है। यहां ठेकेदार ने काम्पलेक्स के लिये दरगाह के चारों और 15 से 20 फिट गहरा गड्ढा खोद रखा था, जिसके चलते दरगाह एक टीले खड़ी थी और अब बारिश के चलते टीले की मिट्टी कटने से दरगाह का हिस्सा धसकने लगा है।
तकरीबन 2 सालों से चल रहे इस निर्माण कार्य के बीच कई बार निर्माण करा रहे ठेकेदार ने मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों से दरगाह को व्यवस्थित करने और रास्ता देने का आश्वासन दिया लेकिन आज तक दरगाह की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का निर्माण नहीं कराया जिसका नतीजा है कि बुधवार को दरगाह का एक हिस्सा धंस गया। मुस्लिम समाज के लोगों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ पहुंचने लगी और देखते ही देखते तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। मामला धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण पुलिस बल के साथ अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुये दरगाह की सुरक्षा और उसे ढहने से बचाने के इंतजाम करने का आश्वासन दिया जिसके बाद स्थानीय युवाओं की मदद से ही दरगाह को बचाने का काम शुरु किया गया है।
शहर काजी ने जिला प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
दरगाह मामले को लेकर रीवा शहर काजी हाजी मुफ्ती मुबारक अजहरी साहब नें बताया कि दरगाह परिसर में काम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरु होने से पहले से लेकर बाद तक जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ल व निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार से तकरीबन 10 से अधिक बार मीटिंग हुई और हर बार दरगाह को व्यवस्थित करने सहित रास्ता देने का आश्वासन दिया जाता रहा लेकिन ठेकेदार ने आज तक दरगाह की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किये, जिससे यह प्रतीत होता है कि ठेकेदार नें जिला प्रशासन की शह पर ही दरगाह को गिराने का षड़यंत्र किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर दरगाह को आंगे किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व ठेकेदार की होगी।
रीवा, दरगाह गिराने की साजिश रचने शहर काजी नें लगाया आरोप, पूर्व मंत्री और ठेकेदार को ठहराया जिम्मेदार…