घर के बरामदे में मिली वृद्ध की लाश, घर के अंदर और बाहर बिखरा मिला सामान…
तेज खबर 24 शहडोल।
शहडोल जिले में एक घर की चैकीदारी कर रहे बुजुर्ग की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। वृद्ध चैकीदार का शव बुधवार की सुबह घर के ही बरामदे में खून से लथपथ हालत में पड़़ा मिला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि घर का सामान अंदर बिखरा पड़ा था जबकि कुछ सामान बाहर भी पड़ा था। पुलिस को मृतक के सिर पर चोंट के निशान मिले है। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस ने मामला चोरी के दौरान हत्या करने का प्रतीत होना बताया है। पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम कराया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
दरअसल मामला शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र साइडिंग रोड स्थित वार्ड क्रमांक 2 का है। जानकारी के मुताबिक मृतक 65 वर्षीय शिवप्रसाद लोधी निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी का काम करते थे। बुधवार की सुबह उक्त मकान की गैलरी में शिवप्रसाद लोधी का खून से लथपथ हालत में शव देखा गया। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस नें पाया कि मकान के अंदर व बाहर सामान बिखरा पड़ा मिला है। घटना स्थल की परिस्थितियों को देखने के बाद पुलिस ने चोरी के इरादे से बुजुर्ग की हत्या का संदेह जाहिर किया है। हालांकि बुजुर्ग की हत्या किसने और क्यों की है यह साफ नहीं हो सका है, पुलिस ने फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरु कर हत्यारों का पता लगाने में जुटी है।