परिजनों का आरोप गुण्डा टैक्स के लिए महीने भर से ट्रांसपोर्टर को आ रहे थे धमकी भरे फोन काल…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा से बुधवार की देर शाम लापता हुए ट्रांसपोर्टर का अपहरण कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। ट्रांसपोर्टर की लाश गुरुवार की आज सुबह रीवा मैहर हाईवे स्थित अमरपाटन बस स्टाप में लावारिस हालत में पड़ी मिली है। अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को सूचना दी है और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनिकवार निवासी रजनीश गुप्ता पिता राम बहोर गुप्ता उम्र 27 वर्ष पेशे से ट्रांसपोर्टर है। परिजनों के मुताबिक रजनीश रायपुर कर्चुलियान के समीप ट्रांसपोर्ट का ऑफिस संचालित करता है। बुधवार की देर शाम तक जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। काफी इंतजार के बाद भी जब रजनीश घर नहीं लौटा दो परिजन उसकी तलाश में निकल पड़े जिस दौरान रजनीश की अल्टो कार रायपुर कर्चुलियान के समीप ही ऑफिस से महज कुछ ही दूरी पर लावारिस हालत में खड़ी मिली। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए घटना की सूचना स्थानीय रायपुर कर्चुलियान थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी, तभी गुरुवार की आज सुबह सतना जिले के अमरपाटन के समीप रजनीश की लाश मिलने की सूचना मिली। युवक की लाश मिलने की सूचना पर अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया। अमरपाटन थाना पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर के बाहरी हिस्से में गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस को मौके पर मृतक के दो मोबाइल व कार की चाबी भी पड़ी मिली है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। इधर परिजन रजनीश का अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।
देर शाम लापता हुआ था ट्रांसपोर्टर…
रीवा के मनगवा स्थित मनिकवार निवासी रजनीश गुप्ता नाम का ट्रांसपोर्टर बुधवार की देर शाम अचानक से लापता हो गया। बताया गया कि रजनीश शाम के वक्त रायपुर कर्चुलियान स्थित अपने ऑफिस में था, जहां से वह घर जाने के लिए निकला लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा। परिजन जब युवक की तलाश में निकले तो रजनीश की कार ऑफिस से महज कुछ ही दूरी पर खड़ी मिली, जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए रायपुर कर्चुलियान पुलिस को ट्रांसपोर्टर के लापता हो जाने की सूचना दी।
रीवा मैहर हाइवे स्थित बस स्टॉप में लावारिस पड़ी मिली लाश…
बुधवार की देर शाम रीवा से लापता हुए ट्रांसपोर्टर रजनीश गुप्ता की लाश आज सुबह सतना के अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम ककरा बस स्टॉप के पास लावारिस हालत में पड़ी मिली है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची अमरपाटन थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान पुलिस को मृतक के दो मोबाइल व कार की चाभी भी मौके पर ही पड़ी मिली। अमरपाटन पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
महीने भर से आ रहे थे धमकी भरे कॉल
लापता ट्रांसपोर्टर की लाश मिलने के बाद एक ओर जहां परिजन अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं, तो वही परिजनों का यह भी कहना है कि ट्रांसपोर्टर को बीते 1 माह से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे। बताया गया कि यह धमकी भरे कॉल गुंडा टैक्स देने के लिए किए जा रहे थे और ना देने पर ही रजनीश का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि ट्रांसपोर्टर की हत्या किसने और किस इरादे से की है यह अभी साफ नहीं हो सका है। पुलिस फिलहाल मामले की पड़ताल कर रही है।