Breaking News

रीवा, डबल मर्डर अपडेट : युवक की हत्या कर पत्थर से दबाई गई थी लाश, मौके पर पहुंचे एसपी

रीवा, डबल मर्डर अपडेट : युवक की हत्या कर पत्थर से दबाई गई थी लाश, मौके पर पहुंचे एसपी
घर से एक साथ निकले दो दोस्तों की अलग अलग दिन और जगह पर मिली लाश
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में घर से एक साथ निकले दो दोस्तों की अलग अलग दिनों में दो अलग अलग जगहों पर लाश मिली है।
प्रथम द्रष्टया दोनों की हत्या कर लाशों को ठिकाने लगाने का मामला प्रतीत हो रहा है।
महज दो दिन के भीतर एक साथ लापता हुये दो दोस्तों की एक एक कर लाशें मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी राकेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाते हुये जल्द ही मामले के खुलाशे की बात कही है।
दरअसल दो दिन पूर्व मंगलवार को जिला मुख्यालय के रायपुर कचुर्लियान थाना क्षेत्र के भलुहा गांव में स्थित मुरुम खदान में अज्ञात युवक की लाश मिली थी।
म्रतक की पहचान शहर के निपनिया निवासी मकसूद खान के रुप में की गई थी।
मकसूद की लाश मिलने के बाद सामने आया कि उसका साथी शमशेर भी उसके साथ घर निकला था जो लाश मिलने के बाद से लापता था जिसका शव महज 48 घंटे बाद आज सुबह घटना स्थल से 10 किलोमीटर दूर दूसरी खदान में मिला है।
एसपी ने जानकारी देते हुये बताया कि इन दोनों ही हत्याओं का मोटिव एक ही है जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने दोनों युवक की हत्या की है।
बताया गया कि आज जिस युवक की लाश मिली है उसकी हत्या पहले की गई थी लेकिन लाश को पत्थरों से दबा दिया गया था जो आज मिली है जबकि पहले जिस युवक की लाश मिली थी उसकी हत्या बाद में की गई थी।
इस डबल मर्डर में दोनों युवकों की अलग अलग जगहों पर लाश मिलना और अलग अलग समय पर हत्या करना पुलिस को उलझा देने वाला है।
एसपी ने बताया है कि युवकों की हत्या से जुडे़ कुछ संदेहियों की धड़पकड़कर पूछताछ की जा रही है, दावा किया गया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …