कार में सवार थे पीएम के भाई प्रहलाद मोदी समेत उनकी बीबी बहू बेटा और पोता
तेज खब 24 देश दुनिया।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई का परिवार आज एक कार हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पीएम मोदी के भाई समेत परिवार के 4 सदस्य घायल हुये है। हादसा मंगलवार की आज दोपहर कर्नाटक में हुआ जहां मोदी परिवार की मर्सिटीज कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से जा टकराई।
हादसे के वक्त पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी सहित उनकी पत्नी, बेटा बहू व पोता कार में ही मौजूद थे। कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पोते का पैर फ्रेक्चर हो गया जबकि प्रहलाद मोदी समेत चार लोग घायल हो गए। फिलहाल घायल हुये मोदी परिवार को मैसूर के जे एस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया की सोशल साइडस पर चल रही खबरों के मुताबिक प्रहलाद मोदी अपने पूरे परिवार के साथ मर्सिटीज कार से बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान कार जैसे ही मैसूर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर रोड डिवाइडर से टकरा गई। अचानक हुये इस हादसे के दौरान कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया तो वहीं कार एक पहिया भी अलग हो गया जबकि कार के अंदर सवार लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद घायल हुये मोदी परिवार को स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इधर घटना सूचना मिलते ही मैसूर एसपी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुये घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंची।