Breaking News

सिंगरौली में 1 ट्रक अवैध शराब पकड़ाई : ट्रक में लोड थी 550 पेटी शराब, 55 से 60 लाख आंकी जा रही जप्त शराब की खेप…

ट्रक का रजिस्ट्रेशन त्रिपुरा राज्य का, शराब की पेटियो में लेबल मिला पंजाब का, मध्यप्रदेश के रास्ते शराब की खेप बिहार ले जाने की आशंका
तेज खबर 24 सिंगरौली।
मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिला पुलिस ने एक ट्रक शराब की अवैध खेप को पकड़ा है। ट्रक में अंग्रेजी शराब की 550 पेटी लोड मिली है। सिंगरौली पुलिस को शराब के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं मिले हैं जिसके चलते ट्रक के चालक व खलासी को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 55 से 60 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में पकड़ा गया ट्रक एक राज्य से दूसरे राज्य में शराब की अवैध खेप को अवैध परिवहन करते पाया गया है।

दरअसल सिंगरौली जिला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की झांसी की ओर से शराब की अवैध खेप से लोड ट्रक मध्य प्रदेश के सीधी और सिंगरौली जिले से होकर बिहार की ओर जा रहा है। उक्त सूचना मिलते ही सिंगरौली पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया, जिसकी तलाशी के दौरान ट्रक में अंग्रेजी शराब की 550 पेटिया लोड मिली। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक के चालक से शराब के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे लेकिन ट्रक का चालक शराब के परिवहन को लेकर किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं करा सका जिसके चलते पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया।

पुलिस के मुताबिक जप्त ट्रक का नंबर TR 01 AU 1898 है जो त्रिपुरा राज्य का रजिस्ट्रेशन है, जबकि जप्त की गई शराब की पेटियो में पंजाब का लेबल लगा मिला है। बताया गया कि शराब की खेप से लोड ट्रक झांसी से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया था, जो सीधी-सिंगरौली होते हुए अनपरा उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार राज्य जाने की फिराक में था। पुलिस नें मौके से राजस्थान निवासी करण सिंह व फतेह सिंह नाम के चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया है जिनसे फिलहाल पकड़ी गई शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …