वायरल ऑडियो : रीवा में पुलिस को मिली जान से मारने की खुली धमकी : अधिकारियों को खुला चैलेंज
खनिज के अवैध परिवहन पर कार्यवाही से बौखलाए दबंग ने पुलिस को दी चुनौती…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में खनिज का अवैध परिवहन करने वालों पर की गई कार्यवाही से बौखलाएं दबंग ने पुलिस को जान से मारने की खुली चुनौती दे डाली है।
यहां पुलिस की कार्यवाही से बौखलाएं एक दबंग वाहन मालिक का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें उसके द्वारा पुलिसकर्मियों को वाहन से कुचलकर मारने सहित अधिकारियों को चुनौती दी जा रही है।
यह वायरल ऑडियो वाहन मालिक सहित सुपरवाइजर के बीच हुई बातचीत का है जिसमें सुपरवाइजर के माध्यम से दबंग वाहन मालिक खुलेआम पुलिस को धमकी दे रहा है।
आप इस वायरल ऑडिया में सुन सकते है कि किस तरह से पुलिस की कार्यवाही से बौखलाए दबंग ने पुलिसकर्मियों को वाहन से कुलचने की बात कही जा रही है।
दरअसल मामला रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने खजिन का अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करते हुये वाहनों को जप्त कर लिया है। जिसके बाद पुलिस की कार्यवाही से बौखलाएं एक वाहन मालिक ने पुलिस को सुपरइवाइजर के फोन के माध्यम से धमकाया है।
बताया जा रहा है कि यह वायरल ऑडियो मुरुम का खनन करने वाले का है जिसमें वह पुलिस अधिकारियों को खुल्ला चैलेंज किया है और थाने के पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी है।
बहरहाल अब देखना यह है कि वायरल ऑडियों पर पुलिस क्या कार्यवाही करती है।