पुलिस लाइन में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी की जिला न्यायालय में चल रही थी डयूटी, घर में ही उठाया आत्मघाती कदम…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर में शनिवार की सुबह पुलिस विभाग में पदस्थ महिला आरक्षक द्वारा फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने गले में फंदा डाल ही लिया था और जैसे ही उसने लटकने का प्रयास किया तभी परिजन वहां पहुंच गए और उसकी जान बचा ली।
हांलाकि महिला को उपचार के लिये अस्पताल के गंभीर रोगी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अब सामान्य है। माना जा रहा है कि सुसाइड करने और परिजनों के आने में सिर्फ चंद सेकेण्ड का अंतर था चूंकि परिजनों को अगर दो सेकेण्ड की भी देर हो जाती तो शायद महिला की जान जा सकती थी।
दरअसल मामला शनिवार की सुबह शहर के समान थाना क्षेत्र नेहरु नगर मोहल्ले का है जहां रहने वाली महिला आरक्षक नें फांसी के फंदे में झूलकर सुसाइड करने का प्रयास किया। समान थाना प्रभारी जेपी पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि महिला आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ है जो वर्तमान में जिला न्यायालय में ड्यूटी कर रही थी। महिला आरक्षक के परिजन द्वारा सुसाइड के प्रयास की सूचना समान थाना पुलिस को दी गई थी। अस्पताल पहुंची पुलिस नें परिजन सहित महिला आरक्षक से पूंछताछ कर जानकारी जुटाई है।
थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि सुसाइड के प्रयास की वजह परिवारिक कलह है जिसके चलते महिला आरक्षक ने सुसाइड का प्रयास किया है। पुलिस ने फिलहाल महिला आरक्षक के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।