बस के पंक्चर टायर को बदलते वक्त हुआ हादसा, 21 घायल लाए गए संजय गांधी अस्पताल…
तेज खबर 24 मऊगंज/रीवा।
मऊगंज जिले में सोमवार की सुबह भीषण बस हादसा हुआ। यहां सड़क के किनारे खड़ी तीर्थयात्रियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिस दौरान बस सड़क की पटरी के नीचे पलट गई। अचानक हुये इस हदसे के दौरान बस के जहां परखच्चे उड़ गए तो वहीं बस में सवार 30 से ज्यादा तीर्थयात्री घायल हुये है। इस हादसे में 1 महिला के मौत की भी खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य करते हुये घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है जहां से गंभीर रुप से घायल हुये लोगों को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। हादसा सोमवार की सुबह 4 से 5 बजे की दरमियान मऊगंज के शाहपुर थाना क्षेत्र खटखरी के समीप हुआ है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त हुई बस शहडोल जिले ब्यौहारी से तीर्थयात्रा पर निकली थी। आज सुबह बस बनारस की ओर जा रही थी तभी मऊगंज स्थित खटखरी के समीप बस का टायर पंचर हो गया। बस के पंचर हुये टायर को बदलने का काम किया जा रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बस को सीधी टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अचानक से धमका हुआ और बस पलट गई। इस हादसे के दौरान बस में सवार एक महिला की मौत हुई है जबकि 30 तीर्थयात्री घायल हो गए।
शाहपुर थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के मुताबिक हादसा खड़ी बस में ट्रक की टक्कर लग जाने की वजह से हुआ है। हादसे में घायल हुये लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रुप से घायल हुये लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक को जप्त कर लिया है और चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।