ट्रक चालक की लापरवाही बनी शिक्षक के मौत का कारणए सगरा थाना क्षेत्र में देर रात हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकराकर बाईक सवार शिक्षक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षक एक वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में सड़क के किनारे खडे़ ट्रक में बाईक जा घुसी। हादसे में ट्रक चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने हादसे में मृत हुए शिक्षक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और ट्रक को जप्त कर मामले को जांच में लिया है। सड़क हादसे की यह घटना शुक्रवार की रात सगरा थाना क्षेत्र स्थित रीवा सिरमौर मार्ग की है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रमपुरवा थाना मंनगवा निवासी अखिलेश पिता मधुसूदन पटेल उम्र 47 वर्ष जो पेसे से सरकारी शिक्षक है। बताया गया है कि शिक्षक अखिलेश वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बैकुंठपुर गए हुए थे जहां से वापस लौटते वक्त रात्रि तकरीबन 11 बजे उनकी बाइक सगरा थाना क्षेत्र में इटौरा गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी जिसके चलते अखिलेश की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सगरा और विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल में रखा कर वाहन को जप्त कर लिया है।
ट्रक चालक की लापरवाही बनी हादसे का कारण
बताया गया कि जो ट्रक सड़क किनारे खड़ा था उसमें पीछे की इंडिकेटर लाइट बंद थी और किसी भी प्रकार का रिफ्लेक्टर भी नहीं लगा हुआ थाए जिसके चलते बाइक चालक को सड़क पर खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक बाइक ट्रक में पीछे से जा घुसी जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है।
परिवहन और ट्रैफिक पुलिस नहीं देती ध्यान
बता दें परिवहन विभाग और ट्रैफिक थाने द्वारा विभिन्न नियमों के तहत लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन ज्यादातर बड़े वाहनों में पीछे ना तो लाइट जलती है और ना ही किसी भी प्रकार का इंडिकेटर होता है जिसके चलते अक्सर पीछे से आ रहे वाहन इन बड़े वाहनों में टकरा जाते हैं। प्रशासन को भी इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।