लापता नाबालिग लड़की के रुप में हुई युवती की पहचान, पड़ताल में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 सागर।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में मंगलवार की देर शाम एक खेत के कुएं में युवत और युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों के हाथ दुपट्टे से बंधे मिले है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम के लिये अस्पताल पहुंचाया है जहां बुधवार को शवों का पीएम कराया गया है।
दरअसल युवक और युवती का शव मिलने का यह मामला सागर जिले के जैसीनगर थाना क्षेत्र रीछई गांव का है। जैसीनगर पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुएं में शव मिलने की सूचना दी थी। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में युवक की पहचान रिछई गांव के ही 24 वर्षीय संजय यादव के रुप में की गई है जबकि युवती की पहचान 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के रुप में हुई है जो बीते 5 दिनों से लापता थी। इधर मृतक युवक हाल ही में रेप के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।
युवक और युवती की मौत के पीछे क्या कारण है यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। घटना स्थल की परिस्थितियों को देखने के लिये पुलिस प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। पुलिस ने फिलहाल मामले में मर्ग कायम किया है और जांच शुरु कर दी है।