Breaking News

स्वच्छता सर्वेे करने दिल्ली की टीम पहुंची REWA, नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा…

NEWS BY- AYAJ KHAN

तीन चरणों में होने वाले सर्वे के लिये सेवा स्तर की प्रगति का लिया सर्वे दल नें लिया जायजा
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा शहर की स्वच्छता को जांचने लिये गुरुवार को दिल्ली से आए सर्वे दल ने शहर के अलग अलग इलाकों में पहुंचकर साफ सफाई के साथ साथ नगर निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं जायजा लिया है। इसमें बाजार क्षेत्र के साथ ही शैक्षणिक, स्वास्थ्य, औद्योगिक, आवासीय क्षेत्रों की अलग.अलग गतिविधियों को टीम ने देखा।

बताया गया है कि पहले स्टार रेटिंग के लिए प्रमाणीकरण स्तर का सर्वे होना था, लेकिन सर्विस लेवल प्रोग्रेस का निरीक्षण करने के लिए टीम पहले आ गई है। नगर निगम द्वारा स्वयं के स्तर पर किए गए स्वच्छता मूल्यांकन की स्थितियों को भी देखा गया है। टीम के सदस्यों ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। यह सर्वे का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा।

सेवा स्तर की प्रगति का लिया जा रहा जायजा…
बताया गया कि तीन चरणों में होने वाले इस सर्वे में रीवा में सेवा स्तर प्रगति का जायजा लेने के लिए टीम आई है। इसमें नगर निगम द्वारा स्वच्छता से जुड़ी सुविधाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए 9500 निर्धारित किए गए हैं। सर्वे को तीन हिस्सों में पूरा किया जाना है। इसमें सेवा स्तर प्रगति के लिए 4525 अंक निर्धारित किए गए हैं। प्रमाणीकरण के लिए 2500 अंक हैं और सिटीजन वाइस के लिए 2475 अंक हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …