यूपी के हाथरस में हुआ हादसा, हरिद्वार से गंगाजल लेकर एमपी लौट रहा था जत्था
तेज खबर 24 एमपी।
एमपी से कावड़ यात्रा में निकले कवाड़ियों के जत्थे में उस वक्त मातम छा गया जब जत्थे में शामिल आधा दर्जन लोगों को तेज रफ्तार डम्पर ने कुचल दिया। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना शुक्रवार की देर रात तकरीबन सवा दो बजे यूपी के हाथरस स्थित कोतवाली सादाबाद की है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त काविड़यों का जत्था एक ढाबे पर खाना खा रहा था तभी तेज रफ्तार में आए डम्पर ने 7 लोगों को कुचल दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांवडयात्रा में शामिल लोग मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के रहने वाले थे जिनके जत्थे में 42 लोग शामिल थे, और यह जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहा था। शुक्रवार की रात जब कांवड़ियों का जत्था हाथरस पहुंच तो वहां कोतवाली के सादाबाद स्थित बढ़ार चौराहे में एक ढावे पर खाना खाने रुके। सभी खाना खा रहे थे तभी काल बनकर आया डम्पर कांवड़ियों के एक समूह को कुचल दिया जिस दौरान 7 लोग डम्पर की चपेट में आए गए। हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया जबकि एक घायल बताया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शिवराज सिंह ने जताया दुःख
हाथरस में हुए हादसे पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 कांवड़ियों की मौत पर दुःख जताया है। दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मृतकों में ये शामिल…
यूपी में हुए सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के जिन कांवड़ियों की मौत हुई है वह सभी ग्वालियर स्थित उटीला के रहने वाले है। यूपी पुलिस के मुताबिक मृतकों में जबर सिंह 28 वर्ष, रनवीर सिंह 30, मनोज पाल सिंह 30, रमेश पाल 30, नरेश पाल 45 और विकाश नाम का व्यक्ति शामिल है। घटना के बाद हाथरस के कलेक्टर रमेश रंजन ने सभी मृतक कांवड़ियों के पजिरन को 1 1 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।