Breaking News

डॉगी के भौंकने से नाराज शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को तलवार से काटा, फिर खुद काट ली अपनी गर्दन, 2 बच्चों ने छत से कूदकर बचाई जान…

तेज खबर 24 उज्जैन।


मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां कुत्ते के भौंकने से नाराज एक शख्स ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चों की तलवार से काटकर हत्या कर दी और फिर उसी तलवार अपना गला काटकर मौत को गले लगा लिया, जबकि उसके दो बच्चे अपनी जान बचाने के लिए छत में चले गए और वहां से कूदकर भाग निकले। दिल को दहला देने वाली यह वारदात उज्जैन के बड़नगर क्षेत्र अंतर्गत बलौदा से सामने आई है। पुलिस फिलहाल इस खूनी घटना की जांच कर रही है।

पत्नी कुत्ते को मारने से कर रही थी मना …
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई उसके तहत आरोपी दिलीप पवार भौंक रहे कुत्ते को मारने के लिए तलवार लेकर जा रहा था जिस पर उसकी पत्नी गंगा उसे रोकने लगी तो दिलीप पवार उल्टा पत्नी पर ही हमला बोल दिया और उस पर तलवार मार दिया। मां का बचाव करने के लिए उसकी पुत्री नेहा और पुत्र योगेंद्र सामने आए तो आरोपी उन्हें भी मौत की नींद सुला दिया और फिर खुद तलवार से गला कट आत्महत्या कर लिया।

इनकी हुई मौत..
इस खूनी वारदात में आरोपी दिलीप पवार और उसकी पत्नी गंगा पवार 17 साल की बेटी नेहा पवार एवं 14 साल के पुत्र योगेंद्र पवार की मौत हुई है। जबकि उसके दो अन्य बच्चे भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। हालांकि जान बचाने के लिए छत से कूदे बच्चे घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नशेड़ी था हमलावर आरोपी…
बताया जा रहा है कि आरोपी दिलीप पवार नशेड़ी होने के साथ ही जुआरी एवं सटोरिया भी था। वह खेती किसानी का काम करता था। बताया जाता है कि नशे के दौरान भौंक रहे कुत्ते को मारने के लिए वह तलवार लेकर निकला था। पत्नी के मना करने पर वह चिड़चिड़ा गया जिससे आवेश में आकर वह अपने ही लोगों को मौत की नींद सुला दिया।

एमपी में कुत्ते बन रहे खूनी खेल की वजह…
एमपी में कुत्ते के विवाद में लगातार खूनी खेल की घटनाएं सामने आ रही। एक सप्ताह में यह दूसरी घटना सामने आई है। इसके पूर्व इंदौर में एक बैंक के सुरक्षाकर्मी ने कुत्ते के ही विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिया था और 6 लोग घायल हो गए थे वहीं अब उज्जैन में एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चों समेत खुद को मौत की नींद सुला दिया और वजह बनी कुत्ते का विवाद।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …