Breaking News

REWA में चाकूबाज पति गिरफ्तार : पत्नी से विवाद में चाकू से हमला कर 4 माह से था फरार

अमहिया पुलिस ने 10 साल से फरार 2 हजार के ईनामी वारंटी को किया गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर की अमहिया थाना पुलिस ने चाकूबाज पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी विगत 4 माह से फरार था जिसकी तलाश में जुटी पुलिस ने आखिरकार आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश किया गया।
दरअसल अमहिया पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी पत्नी पर चाकू से हमला करने के मामले में फरार था। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि अमहिया स्थित मुन्नू डेयरी के पीछे रहने वाले अलय वाजपेयी ने 4 माह पूर्व आपसी विवाद के दौरान पत्नी पर चाकू से हमला कर फरार हो गया था। मामले में आरोपी की पत्नी द्वारा की गई शिकायत पर अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी जो पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। बताया गया कि आज दोपहर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी अमहिया क्षेत्र में घूम रहा है जिसे अमहिया नाला के समीप घेराबंदी कर पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध पूर्व से दर्ज अपराध की विभिन्न धाराओं के तहत न्यायालय में पेश किया है।
10 वर्षो से फरार 2 हजार का ईनामी वारंटी पकड़ाया
रीवा एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे वारंटियों की धड़़़पकड़ अभियान में अमहिया थाना पुलिस ने 10 सालों से फरार रहे 2 हजार के ईनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी अतुल साकेत पिता मनोहर साकेत 26 वर्ष के खिलाफ न्यायालय से 5 स्थाई वारंट जारी थे जो विगत 10 वर्षो से फरार चल रहा था और उस पर 2 हजार का ईनाम भी घोषित था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे भी न्यायालय में पेश किया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …