गैंग के 7 सदस्यों से आधा दर्जन बाइकें बरामद, शहर के अलग अलग हिस्सों से चोरी गई थी बाइकें
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली दो गैंग को पकड़ा है जिनके कब्जे से आधा दर्जन चोरी की बाइकें भी बरामद की गई है। पुलिस नें गैंग के कुल 7 मेम्बर को गिरफ्तार किया जिनमें से एक मेम्बर पुलिस विभाग के ही हेड कांस्टेबल का पुत्र है जो तीसरी बार वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा गया है।
दरअसल यह खुलाशा एसपी द्वारा गठित विशेष दल सहित सिविल लाइन और अमहिया थाना पुलिस नें किया है। गौरतलब है कि शहर में होंने वाली बाइक चोरी की घटनाएं पुलिस के लिये सिरदर्द बन चुकी थी। हर दिन एक ना एक घटना होने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और विशेष दल गठित कर बाइक सहित वाहन चोरी करने वाली गैंग की पतासाजी में लगाया। एसपी के विशेष दल सहित अमहिया और सिविल लाइन पुलिस ने मिलकर दो अलग अलग गैंग के 7 सदस्यों को पकड़ा जिनके कब्जे से आधा दर्जन बाइकें बरामद की गई है।
अमहिया थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में पुलिसकर्मी का पुत्र भी शामिल है जो सात माह के भीतर तीसरी बार वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक पुलिसकर्मी के पुत्र से पूर्व में आधा दर्जन फोर व्हीलर और बाइकें बरामद की गई थी।
पुलिस ने मामले में जिन 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें प्रधान आरक्षक का पुत्र संकल्प द्विवेदी 24 वर्ष निवासी रामनगर जिला सतना हाल पुलिस लाइन, सूरज विश्वकर्मा 18 वर्ष निवासी समान, आशीष कुमार रावत 19 वर्ष निवासी छत्रपति नगर, राजेश रजक 20 वर्ष निवासी हिनौती थाना नईगढ़ी, रोहित पटेल 24 अतरैला, परिक्षित शुक्ला 22 खैरा, अखिलेश द्विवेदी 24 गुजरेड शामिल हैं।