Breaking News

तथाकथित पति निकला महिला का कातिल : पहले पिलाई शराब, फिर दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या…

तथाकथित पति निकला महिला का कातिल : पहले पिलाई शराब, फिर दुष्कर्म के बाद कर दी हत्या…
पति को छोड़कर तथाकथित पति के साथ रहती थी महिला, चरित्र संदेह में हुई हत्या…
तेज खबर 24 हरदा।


मध्यप्रदेश की हरदा जिले की पुलिस ने महिला की अंधी हत्या का सनसनीखेज खुलाशा किया है। पुलिस ने महिला की हत्या के आरोप में उसके तथाकथित पति सहित एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने चरित्र संदेह में महिला की हत्या करना बताया है जिन्होंने पहले महिला को शराब पिलाई जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में तथाकथित पति सहित उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल मामला हरदा में 22 अगस्त का है जहां गुप्तेश्वर मंदिर के पास खेत में एक महिला का शव मिला था। प्रथम द्रष्टया मामला हत्या का पाए जाने के बाद पुलिस ने इसकी गुत्थी को महज 4 दिनों में ही सुलझा लिया।
हरदा एसपी ने मामले का खुलाशा करते हुये बताया कि जांच में सामने आया कि मृतका कई वर्षो से पति को छोड़कर तथाकथित पति सुभाष उर्फ मदन एवं एक अन्य चौकीदार कमल प्रजापति के साथ रह रही थी। बताया गया कि तीनों शराब के नशे के आदी थी, लेकिन सुभाष को महिला का किसी और से बातचीत करना पसंद नहीं था। महिला के पास किसी अन्य व्यति को देखकर सुभाष उसके चरित्र पर संदेह करने लगा था जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होने लगी थी।
बताया गया कि चरित्र संदेह के चलते ही सुभाष और उसके चौकीदार साथी ने मिलकर महिला के हत्या की योजना बनाई और फिर दोनों ने महिला को शराब पिलाई और उसे खेत में बने झोपड़े में ले जाकर मारपीट कर जबरन दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्या का खुलाशा किया है जिन्हें हत्या व दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …