तेज खबर 24 मौसम।
वर्षा काल में मौसम का जो ब्रेक था वह अब खत्म हो गया और एक बार फिर प्रदेश में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है जिससे बारिश की प्रबल संभावना बन रही है।
इन संभागों में होगी बारिश
मौसम विभाग का जो अनुमान है उसके तहत प्रदेश में एक्टिव हो रहे वेदर सिस्टम से ज्यादा बारिश जबलपुर और शहडोल संभाग में होने की संभावना जताई जा रही है जबकि प्रदेश के अन्य संभागों में बारिश तो होगी लेकिन बारिश का रुख ज्यादा तेज नहीं होगा।
एक पखवाड़े से रुकी है बारिश
वेदर सिस्टम में बदलाव आने के कारण तकरीबन एक पखवाड़े से मानो बारिश थम सी गई। मध्य प्रदेश में छुट पुट बारिश छोड़कर ज्यादातर संभागों में मौसम साफ रहा वही एक बार फिर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला है और बारिश होने के आसार बने है।
किसानों के लिए लाभकारी है बारिश
मौसम विभाग का अनुमान सही रहा और अच्छी बारिश होती है तो किसानों के लिए बारिश लाभकारी होगी। किसान इन दिनों धान के पौधे लगाने में लगे हुए हैं तो वहीं खेतों में की गई रोपाई के लिए भी बारिश लाभ पहुंचाएगी यही वजह है कि किसान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं।
अल्प बारिश से भी राहत
ज्ञात हो कि वर्षा काल अब धीरे.धीरे अंतिम पड़ाव पर पहुंचने लगा और इस वर्ष बारिश कमजोर हुई है। बारिश का जो औसत है उससे तकरीबन आधा मिलीमीटर ही वर्षा अभी तक में हो पाई है ऐसे में अगर बारिश होती है तो औसत वर्षा को भी मेंटेन करने में यह बारिश कारगर होगी। बता दें कि मध्य प्रदेश की जो औसत बारिश है वह 1050 मिली मीटर बारिश है।