Breaking News

REWA में बैण्ड पार्टी को ट्रक नें कुचला, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल, दो अलग-अलग बाइको में सवार थे 5 लोग…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में कल रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बरहौ संस्कार कार्यक्रम से लौट रही बैंड पार्टी में शामिल 5 लोगों को तेज रफ्तार हाइवा वाहन नें कुचल दिया। वाहन की चपेट में आनें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रूप से घायल बताए गए है। घायलों को फिलहाल उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों का पीएम कराया जा रहा है।

दरअसल यह भीषण सड़क हादसा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र ग्राम किटवरिया के समीप मंगलवार और बुधवार की दर्मियानी रात 2 से 3 बजे के बीच का है। हादसे का शिकार हुए लोग दो अलग-अलग बाइको में सवार थे, जिन्हें तेज रफ्तार हाईवा ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी जद में ले लिया जिससे वहां की चपेट में आई दोनों बाइकों में सवार दो युवकों की जहां मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात हुए इस हादसे के दौरान दुर्घटनाकारित करने वाला हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बनी टायर की दुकान में जा घुसा,जहां से वाहन छोड़कर चालक फरार हो गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम अटरिया में रहने वाले पांच युवक अपनी बैंड पार्टी लेकर ग्राम इटहा में रहने वाले परिवार में आयोजित बरहौ संस्कार में गए हुए थे। यहां देर रात तक चले कार्यक्रम के समाप्त हो जाने के बाद सभी वापस घर की ओर लौट रहे थे तभी ग्राम किटवारिया में स्थित कालिका ढाबा के सामने विपरीत दिशा से आ रहे पाइप लोड तेज रफ्तार हाईवा ट्रक के चालक ने दो अलग-अलग बाइको में सवार पांच लोगों को अपनी जद में ले लिया जिस दौरान एक बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चोरहटा थाना पुलिस ने घायल सहित मृतकों के शव को अस्पताल पहुंचाया जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक देर रात हुए सड़क हादसे में ग्राम अटरिया निवासी राजराखन साकेत व दीपक साकेत नाम के दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गांव के ही राजकुमार साकेत, शिवम साकेत वा सागर साकेत गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका फिलहाल उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है। बता देें की इस सड़क हादसे में एक ही गांव के दो युवकों की मौत के बाद से रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी इलाके में मातम पसरा हुआ है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …