तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की जहरीले सांप के काटने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां घर के भीतर सो रही बच्चियों को जहरीले सांप ने डस लिया। पहले तो कमरे में सांप को देखकर बच्चियों के पिता ने उसे मार डाला, इसके बाद एक-एक कर बच्चियों की हालत बिगड़ने लगी। जब तक परिजन सर्पदंश का शिकार हुई बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात जिले के मनगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवतहा की बताई गई है। यहां रहने वाले साकेत परिवार के लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे तभी जहरीले सांप ने दो सगी मासूम बहनों को अपना शिकार बना डाला।
जानकारी के मुताबिक ग्राम देवतहा में रहने वाले साकेत परिवार के घर में रात तकरीबन 2 जहरीले सांप को देखा गया। कमरे के भीतर सांप को देखते ही घर में मौजूद लोगों ने उसे लाठियों से पीट-पीट कर मार डाला लेकिन जब परिजनों की नजर सो रही बच्चियों पर पड़ी तो एक के पैर से खून निकल रहा था, जिसे देखते ही पवह समझ गए कि इसे सांप ने डसा है। जिसके बाद वह उसे लेकर गांव के ही एक तांत्रिक के पास पहुंचे जहां झाडफूक कराई गई लेकिन बच्ची की हालत में सुधार न होने के बाद वह उसे लेकर वापस घर लौटे और देखा की दूसरी बच्ची की हालत भी बिगड़ने लगी। परिजन दोनों को आनन-फानन में लेकर संजय गांधी अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन जब तक वह अस्पताल पहुंचते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों के मुताबिक जिन बच्चियों की मौत हुई है उनमें सोना साकेत और मालवा साकेत है जो पांच बहनों में छोटी बहनें थी। यहां एक ही परिवार की दो मासूम बच्चियों की मौत के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल व्याप्त है। इधर बच्चियों की मौत के बाद अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शवों का पीएम कराया जा रहा है।