घर के सामने खेलने पर बच्ची को आरोपी ने मारा चांटा जब बच्ची के मामा ने पूंछा तो घोंप दिया चाकू
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में चाकू से गोदकर युवक की हत्या करने वाले 2 सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 5 साल की छोटी बच्ची को चांटा मारने के बाद उसके मामा को दौड़ा दौड़ाकर चाकू से गोद डाला जिससे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में आरोपियों ने मृतक के चेचेरे भाई पर भी बीच बचाव करने पर चाकू से हमला किया था। घटना के बाद से फरार चल रहे दोनों आरोपी सगे भाइयों को पुलिस ने गुरुवार की रात गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें आज हत्या की धारा 302 व हत्या के प्रयास की धारा 307 के मामले में न्यायालय में पेश किया गया है।
दरअसल हत्या की यह घटना रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कबाड़ी मोहल्ले में 27 मई की रात हुई थी। सिविल लाइन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई की रात कबाड़ी मोहल्ला निवासी प्रमोद लोनिया की 5 साल की भांजी खेलते खेलते मोहल्ले के ही आरोपी प्रदीप लोनिया के घर पहुंच गई जिसे प्रदीप ने चांटा मारकर भगा दिया। बच्ची ने जब घर पहुंचकर मामा प्रमोद को बताया तो वह आरोपी को समझाइस देने पहुंच गया जहां आरोपी उल्टा बच्ची के मामा प्रमोद पर बरस पड़ा और अपने भाई सुजीत के साथ मिलकर मारपीट शुरु कर दी। आरोपी भाइयों ने प्रमोद को चाकू लेकर दौड़ा लिया और चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस पूरी घटना के दौरान प्रमोद का चचेरा भाई जय सिंह लोनिया भी मौजूद था जिसके द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपियों ने उसे भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया था।
आरोपियों द्वारा चाकू से किए गए हमले में गंभीर रुप से घायल हुए प्रमोद की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इधर घटना के बाद से दोनों आरोपी भाई फरार थे जिनकी तलाश में जुटी पुलिस ने गुरुवार को कबाड़़ी मोहल्ले में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।