तेज खबर 24 मनोरंजन न्यूज।
ग़दर-2 का धमाल जारी है। इस फ़िल्म ने कमाई में पठान और बाहुबली 2 को फिलहाल पीछे छोड़ दिया है। सनी देओल और अमीषा पटेल की फ़िल्म ‘गदर-2’ इतिहास रचते हुए 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
‘गदर-2’ सबसे कम समय में 500 करोड़ के आंकड़े पार करने वाली फिल्म बन गई है। रिलीज होने के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को 8.50 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 501.87 करोड़ हो गया।
ड्रीम गर्ल 2 दे रही टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही ‘गदर-2’ को फिलहाल आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ बराबर की टक्कर दे रही है। फिल्म ने दूसरे रविवार को ‘गदर 2’ के बराबर कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद अब फिल्म की कुल कमाई 86.06 करोड़ रुपये हो गई है।