Breaking News

भाजपा अपनी 64 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की जारी करेगी दूसरी लिस्ट , दिल्ली पहुंची लिस्ट मंथन जारी…

तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी हुई सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी अब अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची सार्वजनिक कर रही है । उसी के तहत 64 उम्मीदवारों के नाम की सूची जल्द ही भाजपा सार्वजनिक कर सकती है । इसके लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारी चर्चा करने के बाद दिल्ली में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने के लिए पहुंचे हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही 64 उम्मीदवार पार्टी के चुनाव मैदान में होंगे।

लिस्ट लेकर दिल्ली रवाना…
जो खबरें आ रही हैं उसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने प्रदेश स्तर पर नाम की चर्चा करके अब लिस्ट लेकर दिल्ली शाम 4:00 बजे रवाना हो गए हैं । जहां हाई कमान यानी की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेताओं से उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करके लिस्ट जारी करेंगे।

हारी हुई सीटों पर फोकस…
भारतीय जनता पार्टी अभी जिन नामो की घोषणा कर रही है उनमें ज्यादातर हारे हुए विधानसभा सीटों पर मंथन चल रहा और उक्त विधानसभा में उम्मीदवारों की घोषणा करके उन्हें चुनाव मैदान में उतारने के लिए हरी झंडी दी जा रही है । जिससे वर्ष 2018 की कमी को पूरा करके वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी वहां फतह हासिल कर सके । बता दें कि इसके पूर्व भारतीय जनता पार्टी में 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर चुकी है और अब 64 सीटों पर नामों की घोषणा हो सकती है

पहली बार बीजेपी आगें…
भारतीय जनता पार्टी वर्ष 2023 विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारो के नाम की सूची तीन माह पूर्व जारी कर रही है। यह पहला अवसर है कि जब भाजपा अपने उम्मीदवारों के नाम तकरीबन तीन माह पहले ही घोषित कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …