अब महिलाओं से मारपीट का वायरल हुआ वीडियो : दो पक्षों में विवाद के दौरान महिलाओं लट्ठ बरसाने का वीडियो हुआ वायरल
जमीनी विवाद के दौरान जमकर हुआ बवाल, महिलाओं पर बेहरमी से बरसाए लट्ठ
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश में इन दिनों मारपीट जैसी घटनाओं का वीडियो वायरल होने की मानो बाढ़ सी आ गई है।
यहां एक के बाद बर्बरता पूर्वक की जाने वाली मारपीट की घटनाओं में सरकार के एक्सन लेने के बाजवूद वायरल वीडियो थमने का नाम नहीं ले रहे है।
हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच रीवा सहित अन्य जिलों वायरल हुये वीडियो के बाद अब छतरपुर जिले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो पक्षों के बीच हुये विवाद के दौरान महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की जा रही है।
वायरल वीडियो में कुछ लट्ठबाज महिलाओं को सड़क में दौड़ा दौड़ाकर उन पर लट्ठ बरसा रहे है।
सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियों छतरपुर जिले के छटई थाना क्षेत्र का है जहां जमीनी विवाद में जमकर बवाल हुआ है।
बताया जा रहा है कि विवाद यादव परिवार और रैकवार परिवार के बीच का है जिसका प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है बावजूद इसके रैकवार परिवार विवादित भूमि में निर्माण कार्य करने पहुंचा था तभी यादव परिवार के विरोध करने पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और विवाद की स्थित निर्मित हो गई।
यहां दोनों पक्षों के बीच हुये विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया जिस दौरान महिलाओं को लाठी डंडे से दौड़ाकर पीटा गया है जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सामने आया है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरु कर दी है।