हनुमना के पिपराही घाट में ठिकाने लगाई गई थी लाश, जानिए कैसे खुला हत्या का राज…
तेज खबर 24 रीवा।
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से लगभग डेढ़ माह पूर्व अप्रहत हुई युवती की एमपी के रीवा में निर्मम हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यूपी पुलिस ने रीवा पुलिस की मदद से हनुमना के पिपराही पहाड़ से लड़की का कंकाल बरामद किया है जिसे पीएम के लिये अस्पताल भेजा गया है।
दरअसल यूपी की इस लड़की की हत्या का खुलाशा आरोपी के गिरफ्तारी के बाद हुआ है। मिर्जापुर पुलिस ने जब लड़की के अपहरण मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने रीवा में उसकी हत्या करने का खुलाशा किया है।
दरअसल उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर स्थित मड़ियान थाना क्षेत्र से 13 जुलाई को 24 साल की नेहा कोल नाम की लड़की रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी। लड़की के परिजनों ने मामले में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस अपनी छानबीन कर रही थी तभी एक संदेही पुलिस के हाथ लगा जिसने पूंछताछ के दौरान लड़की का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या का खुलाशा किया।
पुलिस के मुताबिक मिर्जापुर से लड़की का अपहरण करने के बाद रीवा के हनुमना स्थित पिपराही घाट में उसकी हत्या कर दी गई और शव को पहाड़ में ही ठिकाने लगा दिया गया। शुक्रवार को रीवा पहुंची यूपी पुलिस ने हनुमना पुलिस की मदद से युवती की लाश को बरामद किया जो पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो चुका था। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पीएम के लिये अस्पताल भेजा है। इस मामले में हनुमना पुलिस मर्ग कायम कर जांच के लिसे मड़ियान भेजेगी।