Breaking News

Mister Perfect Amir Khan की बेटी Aira की शादी हुई Fix, जानिए कब और किसके होगी शादी..

तेज खबर 24 बालीवुड मनोरंजन।

बाॅलीवुड के Mister perfect (मिस्टर परफेक्ट) के नाम से मशहूर एक्टर (Amir) आमिर खान की बेटी आइरा (AIra) की शादी की खबर की चर्चा इन दिनों जोरों पर है। रिपोर्टस के मुताबिक आइरा साल 2024 के पहले ही महीने में शादी के बंधन में बंध जाएगी। हालांकि आइरा की सगाई की तस्वीरे बीते साल सामने आई थी जिसके बाद से ही आइरा की शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब इन कयासों पर विराम लगने जा रहा है कि चूंकि अब एक्टर आमिर की बेटी आइरा शादी के बंधन में बंधने जा रही है।

इस खबर की चर्चा के बाद अब आप सोंच रहे होंगे की आइरा की शादी कब और किसके साध होगी। तो हम आपको बता दें कि रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है उसके मुताबिक आइरा खान अपने मंगेतर नुपूर शिखरे से 3 जनवरी 2024 को कोर्ट मैरिज कर कानूनी तौर पर शादी करेंगी जिसके बाद शादी का फंक्शन उदयपुर में होगा।

बाॅलीवुड और लाइमलाइट दूर रहकर भी चर्चाओं रहती है आइरा…
आमिर की बेटी बाॅकी स्टार किड्स की तरह एक्टिंग की दुनिया से दूर है। आइरा बाॅलीवुड और लाइमलाइट से दूर रहकर भी सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहकर चर्चाओं में रहती है। आइरा सोशल मीडिया में पोस्ट और फोटो डालकर ही सुर्खियां बटोरती रहती है। आइरा बीते एक साल से ज्यादा समय से नुपूर को डेट कर रही है जिसे लेकर लोगों को काफी समय से दोनों की शादी का इंतजार है।

फिटनेस ट्रेनर है आइरा के मंगेतर नुपूर…
बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान की बेटी आइरा के मंगेतर नुपूर एक फिटनेस ट्रेनर है। आइरा नें पूर्व में दिए गये एक इंटरव्यू में नुपूर से हुई मुलाकात को लेकर कहा था कि नुपूर से उनकी मुलाकात 17 साल की उम्र में फिटनेस ट्रेनर के रूप में हुई थी। आइरा और नुपूर के बीच पहले दोस्ती हुई थी और फिर उन्होनें एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था और एक साल पहले उन्होंने सगाई भी की थी।

उदयपुर में होंगे शादी के फंक्शन…
रिपोर्ट्स के मुताबिक आइरा और नुपूर पहले कानूनी तौर पर कोर्ट मैरिज करेंगे जिसके बाद शादी के बांकी फंक्शन उदयपुर में होगे जिसकी तैयारियां आमिर खान ने अभी से शुरू कर दी है। आमिर की बेटी की शादी के फंक्शन तीन दिन तक चलेगा जिसमें दोस्त रिश्तेदार व करीबी शिरकत करेंगे।

About tezkhabar24

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …