फोरव्हीलर वाहन से बकरियां चुराने पहुंचे थे बदमाश, घर में बंद पशुपालक मचाता रहा शोर
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा जिले में मवेशी चोरों का गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो चुका है। चोर गिरोह ने जिले के नईगढ़ी क्षेत्र में एक पशुपालक सहित उसके परिवार को घर के अंदर बंद कर दिया और 11 नगर बकरियां चुरा ले गए। चोर यहां फोर व्हीलर वाहन से पहुंचे थे जिन्होंने पशुपालक के घर के दरवाजों की बाहर से कुंडिया लगा दी और फिर बड़े ही इत्मिनान से बकरियां को वाहन में लादकर ले गए। घटना के दौरान पीड़ित घर के अंदर से ही चीखता चिल्लाता रहा लेकिन उसकी आवाज सुनकर जब तक लोग बाहर आते तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। दरअसल बकरी चोरी का यह मामला नईगढ़ी के पुरवा गांव का है जहां रहने वाले पशुपालक सुदामा प्रजापति की अज्ञात चोर 11 नग बकरियां ही चुराकर ले गए।
जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पुरवा निवासी सुदामा प्रजापति की 11 नग बकरियां अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़कर चुरा ले गए है। पीड़ित ने बताया कि बदमाश जब चोरी करने पहुंचे तो उसे जानकारी हो गई थी लेकिन जब बाहर निकलने का प्रयास किया तो दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी जिसे चोरों ने पहले ही लगा दिया था।अपने ही घर में कैद होकर पीड़ित शोर मचाता रहा लेकिन उसकी आवाज सुनकर जब तक मौके पर पहुंचते तब तक बदमाश वहां से निकल चुके थे। पड़ोसियों की मदद से घर से बाहर आए पीड़ित ने देर रात ही थाने पहुंचकर शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि जिले में बकरी चोरी की घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती है लेकिन चोरों का यह गिरोह पुलिस की पकड़ में ना आने के कारण लगातार जिले में इस तरह की वारदातों को अंजाम देता रहता है जो पशु पालकों के लिये चिंता का विषय बना हुआ है।