Breaking News

स्कूल परिसर में गिरी गाज : मऊगंज के हनुमना में खेल रहे 11 बच्चे झुलसे, 3 गाय और 11 बकरियों की मौत….

घटना के बाद इलाके में निर्मित रहा अफरा तफरी का माहौल, घायल बच्चों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे विधायक
तेज खबर 24 मऊगंज रीवा।


मऊगंज जिले के हनुमना में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक से खराब हुये मौसम के बीच आकाशीय बिजली स्कूल परिसर में जा गिरी। घटना के वक्त स्कूल के मैदान में खेल रहे 11 बच्चे इसकी जद में आने से आंशिक रुप से झुल गए तो वहीं मैदान में ही मौजूद 3 गाय सहित 11 बकरियों की मौत हो गई। आकशीय बिजली गिरने से बच्चों के घायल होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस नें आनन फानन में बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जिनमें से 3 बच्चों कों ज्यादा झुलसना बताया गया जबकि अन्य की हालत सामान्य बताई गई है।


दरअसल यह हादसा शुक्रवार को हनुमना स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में हुआ। पुलिस नें जानकारी देते हुये बताया कि शाम के वक्त बच्चें स्कूल के मैदान में खेल रही थी उसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश हेाने की वजह से सभी बच्चे एक स्थान पर खड़े हो गए। तभी मैदान में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी वजह से वे उसकी चपेट में आ गए। गनीमत रही कि बच्चों से कुछ दूर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी वजह से वे आंशिक रूप से चपेट में आए।


वहीं मैदान में ही खड़ी तीन गाय और 11 बकरियों की मौत हो गई। घटना से अफरा.तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अन्य बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।

इधर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अस्पताल पहुंचकर बच्चों की हालत देखी और चिकित्सकों को हर संभव उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने परिजनों से भी बातचीत की और सभी को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …