Breaking News

MP में बेकाबू हुई बारिश, 21 जिलों में रेड अलर्ट, CM ने बुलाई आपात बैठक

तेज खबर 24 भोपाल।

मध्य प्रदेश में बारिश ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सितंबर माह में ऐसी बारिश हुई की इंदौर उज्जैन रतलाम देवास सहित कई जिले पानी से लबालब हो गए । प्रदेश की पांच नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं तो वहीं लोगों के घरों में पानी भर गया है और राहत बचाव दल उन्हें सुरक्षित स्थानों पर निकलने में जुटा हुआ है।

21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आगामी 24 घंटे के दौरान प्रदेश के इंदौर उज्जैन रतलाम समेत 21 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है । उक्त क्षेत्र में प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं कि हर स्थिति से निपटने के लिए वह तैयार रहे। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी से एक मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ जो राजस्थान की ओर एक टफ् लाइन बन रहा है उक्त टॉर्च लाइन मध्य प्रदेश के इंदौर उज्जैन आदि जिलों से होकर गुजर रही है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश के ऐसे जिलों में धुआंधार बारिश का दौर जारी है।

मुख्यमंत्री ने की आधी रात बैठक
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बारिश के हालातो को देखते हुए उक्त क्षेत्र के कलेक्टर एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है और उन्होंने जरूरी निर्देश एवं राहत बचाव के लिए चर्चा करके व्यवस्था बनाने की बात कही । क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम सहित अन्य दलों को तैनात किया गया । जिससे बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके ।

प्रदेश की पांच नदियां खतरे के निशान से ऊपर
प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते पांच नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं जिनमें प्रमुख नदी नर्मदा उज्जैन से बहने वाली छिप्रा, काली, सिंध, चंबल आदि का जल स्तर काफी ऊपर पहुंच गया है । नदी क्षेत्र से लगे लोगों को प्रशासन ने हटाया है तो वहीं निचली बस्तियों को भी खाली करवाया गया । जिससे लोगों को बाढ़ के पानी से बचाया जा सके सितंबर माह में हुई इस बारिश से कई बांध भी लबालब हो गए और जल भराव तेजी से बढ़ाने के कारण बांध के गेट खोले गए हैं जिससे पानी का बहाव हो सके।

13 जिले सूखे के हालात से बाहर
सितंबर माह में हुई ताबड़ तोड़ बारिश से प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिले सूखे के हालात से बाहर हो गए । असल में इस वर्ष अल्प वर्षा के चलते प्रदेश में सूखे के हालात बन गए और बारिश न होने से बिजली पानी की समस्या आ रही थी । इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने स्वयं भगवान महाकाल से पूजा अर्चना कर प्रार्थना किया तो वही बारिश का ऐसा दौर चला कि अब बारिश बेकाबू हो गई और बाढ़ जैसे हालात से लोगों को सामना करना पड़ रहा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …