Breaking News

कार आटो में भीषण टक्कर : रक्षाबंधन की खरीदारी करने जा रही दो सगी बहनों सहित तीन महिलाओं की मौत, 8 घायल

रीवा जबलपुर हाईवे मार्ग स्थित सतना की अमरपाटन में हुआ हादसा, रीवा की ओर से जा रही कार की ऑटो से हुई भिड़ंत…
तेज खबर 24 सतना/रीवा।


रीवा जबलपुर हाईवे स्थित सतना के अमरपाटन में मंगलवार की शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार कार और ऑटो के बीच हुई सीधी भिड़त में ऑटो में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे में मरने वाली महिलाओं में दो महिलाएं सगी बहनें थी जो की ऑटो में सवार होकर रक्षाबंधन की खरीदारी करने बाजार जाने के लिए निकली थी। हाईवे में हुए इस हादसे की खबर लगते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य करते हुए मृतक सहित घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

रक्षाबंधन की खरीददारी में निकले थे आटो सवार…
दरअसल यह हादसा मंगलवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे सतना जिले के अमरपाटन स्थित खरमखेड़ा गांव के समीप हुआ। बताया गया कि गांव के लोग ऑटो में सवार होकर खरीदारी करने के लिए बाजार आ रहे थे और जैसे ही ऑटो हाईवे में पहुंचा तभी रीवा की ओर से जा रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार की ऑटो से भिड़ंत हो गई।

भीषण टक्कर में सामान की तरह बिखर गए आटो सवार…
अचानक हुये इस हादसे के दौरान जहां अनियंत्रित हुई कर सड़क के किनारे नाले में जा घुसी तो वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार लोग सामान की तरह सड़क पर बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। हादसे में कुल आठ लोग घायल बताए गए हैं जिन्हें पुलिस द्वारा अमरपाटन के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल हुए चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इधर कार में सवार चार लोग भी मामूली रूप से घायल बताए गए हैं जिनका प्राथमिक उपचार का उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

मृतकों में दो सगी बहनें भी शामिल
रीवा जबलपुर हाईवे मार्ग में हुए सड़क हादसे में जिन महिलाओं की मौत हुई है उनमें दो महिलाएं सगी बहनें बताई गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक बहनों की पहचान ममता पटेल उम्र 48 वर्ष व काली पटेल उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई है। इसके अलावा तीसरी मृतक महिला की पहचान भेली कोल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया कि ऑटो में सवार सभी लोग खरमखेड़ा गांव के ही रहने वाले थे जो रक्षाबंधन के मौके पर खरीदारी करने के लिए बाजार जाने के लिए निकले थे, लेकिन बाजार पहुंचने से पहले ही वह सड़क हादसे का शिकार हो गए।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …