Breaking News

भैस ने ली युवक की जान तो भैस मालिक पर दर्ज हुआ केश, भैस के हमले से हुयी थी 18 वर्षीय युवक की मौत…

तेज खबर 24 शहडोल।
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बेहद ही अजीबो गरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां एक भैस के हमले में घायल हुये 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
यह घटना उस वक्त हुई थी जब मवेशी मालिक मवेशियों को लेकर उन्हें चराने जंगल रहा था तभी घर के बाहर खड़े युवक पर मवेशियों के झुण्ड में शामिल भैसे ने उस पर हमला कर दिया। घायल युवक की हुई मौत के बाद मामले में पुलिस नें भैसा मालिक दोषी मानते हुए उसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है और मामले की जांच कर रही है।

दरअसल यह चौका देने वाला मामला जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र ग्राम असवारी का है। ग्राम असवारी निवासी शिवम गोंड 7 सितम्बर को अपने घर के पास ही खड़ा था तभी पडोस में रहने वाले सोमेलाल सिंह मवेशियों को लेकर उन्हें चराने जंगल जा रहे थे। बताया गया कि सोमेलाल के साथ जा रहे मवेशियों के झुण्ड में शामिल भैस नें घर के ही पास खड़े शिवम के ऊपर अचानक से हमला बोल दिया जिस दौरान शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।

एडिशनल एसपी अंजू लता पटले नें जानकारी देते हुए बताया की मामले में मृतक के परिजनों द्वारा की गयी शिकायत पर की गयी जांच में मवेशी मालिक की लापरवाही पायी गई है। प्रथम दृष्टया मवेशियों को मालिक को युवक की मौत का कसूरवार मानते हुये पुलिस ने उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर लिया है और अब मामले की जांच की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …