तेज खबर 24 इंदौर।
मध्य प्रदेश की सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर अपना बल्ला चमकाने के लिए इंदौर पहुंच रहे हैं । दोनों ही टीमों के बीच वनडे क्रिकेट का शानदार मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो रहा है। जहां एमपी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छा अवसर है वही लोग इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए पहले से ही टिकट बुक करा लिए हैं ।
वन डे मैच का यह दूसरा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के तीन मैच में दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में हो रहा है। भारत इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है कारण यह है कि होलकर स्टेडियम भारत के लिए लकी रहा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर भी इस मैच को जीतने के लिए पूरी तैयारी के साथ पहुंचे हैं। बता दें कि भारत के खेल मैदानो मे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही और सीरीज का यह दूसरा मैच एमपी में हो रहा है यही वजह है कि प्रदेश के खेल प्रेमी खासतौर से उत्साहित हैं ।
इन खिलाड़ियों की खलेगी कमी…
इंदौर की होलकर स्टेडियम में हो रहे खेल के दौरान भारत के बल्लेबाजों में विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की कमी खेल प्रेमियों को नजर आएगी। जानकारी के तहत उक्त खिलाड़ियों को इस खेल में रेस्ट दिया गया है।
मार्च माह में हुई थी टेस्ट सीरीज…
इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए कोई नया नहीं है, मार्च माह में दोनों ही टीमों ने टेस्ट मैच के दौरान जमकर खेल प्रदर्शन किया था तो इसके पूर्व 24 सितंबर को ही दोनों ही टीमों के बीच होलकर स्टेडियम में खेल का रोमांचक मुकाबला हुआ था और अब एक बार फिर 24 सितंबर को ही दोनों टीमें इस मैदान में उतर रही हैं ।
जेट विमान से पहुंचे खिलाड़ी…
24 सितंबर को होने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मैच को खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी जेट विमान से इंदौर पहुंचे और वह होटल में ठहरकर अपनी तैयारी में लगे हुए है। जहां रविवार को आज दोनों ही टीमें मैदान मे उतरेगी।