Breaking News

प्यार धोखा और धमकी : रीवा की युवती से सतना में रेप, शादी का झांसा देकर लूटी अस्मत, आरोपी की गिरफ्तार…

तेज खबर 24 रीवा-सतना।
रीवा जिले की एक युवती प्यार में मिले धोखे का शिकार हुई है। युवती के साथ पहले युवक ने प्यार का नाटक किया और फिर शादी का झांसा देकर अस्मत लूटी और फिर जब वादा पूरा करने की बारी आई तो वह धमकी देने लगा। मामले में फिलहाल पीड़ित ड्यूटी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

दरअसल यह पूरा मामला रीवा और सतना जिले का है जहां पीड़ित युवती रीवा की रहने वाली है तो वहीं आरोपी युवक सतना का बताया गया है। जानकारी के मुताबिक रीवा की युवती का सतना के जैतवारा थाना क्षेत्र ग्राम बमहौरी में रहने वाले मोहित शर्मा के साथ प्रेम प्रसंग था।

बताया गया कि पीड़ित युवती सतना में रहकर पढ़ाई करती थी। इसी बीच उसकी मुलाकात आरोपी से हुई तभी आरोपी ने युवती के साथ प्यार का नाटक किया और उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण भी किया पीड़ित युवती नें जब युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वह अपने वादे से साफ मुकर गया और युवती को धमकाने लगा।

प्यार में मिले इस धोखे का शिकार हुई पीड़ित युवती सतना से वापस रीवा लौटी और महिला थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर केस को सतना की सिटी कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद सतना की कोतवाली पुलिस ने आरोपी मोहित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …